India News (इंडिया न्यूज), India’s got Latent: कहते हैं मुसीबत यूं ही नहीं आती, पहले चेतावनी देकर जाती है। इस चेतावनी को समझदार लोग ही समझ पाते हैं, जो इसे नहीं समझते, वो बड़ी मुसीबतों में फंस जाते हैं। हाल ही में स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। अगर वो अपने ही शो में एक कंटेस्टेंट का इशारा समझ जाते, तो शायद उनका शो बंद नहीं करना पड़ता।
समय रैना के शो (इंडियाज गॉट लैटेंट) को सिर्फ रणवीर इलाहाबादिया के कमेंट की वजह से परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा, बल्कि शो में आए एक कंटेस्टेंट ने पहले ही चेतावनी दे दी थी कि शो बंद हो जाएगा। इस समय उनका वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा था कि उनका यहां आना ही शो के बंद होने की गारंटी है।
इस लड़के ने लगाई पनौती
दरअसल, कुछ दिन पहले समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में एक कंटेस्टेंट आया था। अपना परिचय देते हुए इस लड़के ने बताया कि आज तक वो जहां भी गया है, वो जगह बंद हो चुकी है। इस शो में राखी सावंत भी बतौर गेस्ट आई थीं। लड़के ने साफ-साफ बताया- “मैं पहले प्ले स्कूल में था, वो स्कूल बंद हो चुका था, उसके बाद मैं दूसरे स्कूल में गया, वो भी बंद था। इतना ही नहीं, जिस कॉलेज में मैंने एडमिशन लिया था, वो भी बंद हो चुका था। फिर जिस कंपनी में मेरा प्लेसमेंट हुआ था, वो भी बंद हो चुकी थी।” ये सुनकर वहां मौजूद जज पछताने लगे। समय रैना भी वहां मौजूद थे, लेकिन उन्होंने इसे मजाक के तौर पर लिया।
लोगों ने मजेदार कमेंट किए
इस कंटेस्टेंट का वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब शेयर किया जा रहा है। the_ultimate_trolls_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसे 36 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग इसे शेयर कर चुके हैं। इस पर कमेंट कमाल के हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘कोई इस भाई को बिग बॉस में भेज दे।’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘तो ये भाई किसी मकसद से शो में आया था।’ किसी ने इन्हें अल्टीमेट पनौती कहा तो किसी ने इन्हें एमबीए चायवाला का भाई तक कह दिया।
क्या अमिताभ-रेखा शादी के बंधन में बंध चुके हैं? 22 जनवरी की उस रात आखिर हुआ क्या था