India News (इंडिया न्यूज), Nagamani Sold Online: नागमणि एक ऐसा पत्थर माना जाता है जो सांप के शरीर से निकलता है। कहानियों की मानें तो ये पत्थर चमत्कारी होते हैं। इनके इस्तेमाल से कई तरह के चमत्कारी काम किए जा सकते हैं। इसमें सांप के काटने से लेकर किसी को वश में करने तक सब कुछ शामिल है। लेकिन क्या सच में ऐसा होता है? अगर वैज्ञानिक तथ्यों की बात करें तो नागमणि जैसी कोई चीज नहीं होती। सांप के शरीर से ऐसा कोई पत्थर नहीं निकलता, जो उसके जहर के असर को कम कर सके। न ही नागमणि जैसी कोई चीज होती है। कई लोगों का मानना है कि नागमणि का इस्तेमाल कई जानलेवा बीमारियों के इलाज में किया जाता है।
लेकिन ये सच नहीं है। हां, एक ऐसा नागमणि जरूर होता है जिसे जीवित प्राणियों की हड्डियों से बना जीवाश्म कहा जाता है। लेकिन इनसे कोई चमत्कार नहीं होता। इसी बीच ऑनलाइन साइट्स पर नागमणि बिकने की खबरें आ रही हैं। आइए आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं।
यहां बिक रही है नागमणि
कई ऑनलाइन साइट्स हैं जहां नागमणि बिक रही है। कहीं इसे कोबरा नागमणि तो कहीं चमत्कारी पत्थर के नाम पर बेचा जा रहा है। एक छोटे से पत्थर को नागमणि बताकर लोगों से पचास हजार से एक लाख रुपये तक वसूले जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि इन पत्थरों के इस्तेमाल से कई तरह के चमत्कार होते हैं। कई लोग इन दावों के जाल में फंसकर इन्हें ऑर्डर करते नजर आ रहे हैं।
ज्वेलरी में इस्तेमाल
कई साइट्स पर इन पत्थरों को नागमणि बताकर ज्वैलरी के जरिए बेचा जा रहा है। कभी इन पत्थरों को अंगूठी बनाकर तो कभी लॉकेट में पिरोकर बेचा जा रहा है। लेकिन आपको बता दें कि असल में नागमणि जैसी कोई चीज नहीं होती। जब सांप के शरीर में हड्डियां जीवाश्म बन जाती हैं तो उन्हें रगड़कर डिजाइन दिया जाता है और फिर उन्हें बेचा जा रहा है।
ऑनलाइन शॉपिंग साइट के साथ खेल गया ये गैंग…लगाया लाखों का चूना अब पुलिस आई हरकत में