India News (इंडिया न्यूज), Baby birth: अमेरिका के अलबामा में एक महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया, जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। इस बच्ची को जन्म देने वाली डॉक्टर भी उसे देखकर हैरान रह गई। नर्स की चीख तक निकल गई। इस महिला का नाम पामेला मेन है, जो बर्मिंघम में रहती है और डिलीवरी ड्राइवर का काम करती है। उसने मंगलवार को पेरिस हैलो नाम की बच्ची को जन्म दिया।

यह बच्ची अलबामा ग्रैंड व्यू मेडिकल सेंटर में सिजेरियन डिलीवरी से पैदा हुई। जब बच्ची दुनिया में आई तो डिलीवरी रूम में मौजूद सभी लोग उसे देखकर हैरान रह गए। पामेला कहती हैं, ‘जब डॉक्टर ने उसे मेरे अंदर से निकाला तो सभी नर्सें अनायास ही ‘हे भगवान’ कह उठीं।’ पामेला कहती हैं कि मैं भी उनकी बातें सुनकर हैरान रह गई, क्योंकि मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर हुआ क्या है।

बच्ची को देख नर्स रह गई हैरान

दरअसल डॉक्टर और नर्स उस बच्ची का वजन देखकर हैरान रह गए। जन्म के समय पेरिस का वजन 13 पाउंड और 4 औंस था। अगर किलोग्राम में देखा जाए तो यह 6 किलोग्राम से थोड़ा ज्यादा है। जबकि एक स्वस्थ बच्चे का औसत जन्म वजन 7 पाउंड या 3.17 किलोग्राम होता है।

WVTM13 की रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची के जन्म से चार सप्ताह पहले डॉक्टर ने उसका वजन आठ पाउंड मापा था, लेकिन एक तकनीशियन ने बताया कि उसका वजन 10 पाउंड है। पामेला कहती हैं, ‘पता चला कि वह उन दोनों के बताए गए वजन से कहीं ज़्यादा थी।’

बच्ची को बार बार हैरानी से देख रही हैं नर्सें

अस्पताल की नर्सें भी बार-बार आकर इस बच्ची को हैरानी भरी नज़रों से देख रही हैं। पामेला कहती हैं, ‘वह सिर्फ़ तीन दिन की है और पहले से ही काफ़ी मशहूर है।’ यह बच्ची तय समय से 16 दिन पहले पैदा हुई थी। इस नवजात बच्ची को पहले से ही 6 महीने के बच्चे के लिए बने कपड़े पहनाए जा रहे हैं।

128 साल बाद सुलझी खतरनाक मर्डर मिस्त्री, खुद दुल्हन की आत्मा ने बताई पूरी कहानी, पूरा मामला जान पुलिस के उड़ गए होश

हालाँकि पेरिस का वजन भले ही ज़्यादा हो, लेकिन वह दुनिया की सबसे भारी बच्ची होने से कोसों दूर है। गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, सबसे भारी बच्ची 1955 में इटली में पैदा हुई थी, जिसका वजन 22 पाउंड यानी करीब 10 किलोग्राम था।

NEET UG Correction 2025: फॉर्म भरने में हो गई गलती ? अब इस तारीख तक कर सकते है सुधार – जानिए पूरा प्रोसेस