India News (इंडिया न्यूज), Viral News: दुल्हन की लाश उसके सामने पड़ी थी…दूल्हा उसे देख कर रो रहा था। वो बस एक ही बात कह रहा था कि तुम मुझे ऐसे क्यों छोड़ कर चली गईं। हमारी अभी-अभी शादी हुई थी। हमने नई जिंदगी की शुरुआत की थी। तुम्हारे हाथों से मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा था। अब मेरा क्या होगा। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, ये दर्दनाक घटना बिहार के वैशाली जिले की है। यहां एक कार हादसे में नई नवेली दुल्हन की मौत हो गई।

हादसे में 3 और महिलाओं की मौत

इस हादसे में तीन और महिलाओं की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये हादसा महिसौर थाना इलाके का है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में दुल्हन समेत चार लोगों की जान चली गई। कार सवार सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिसौर थाना क्षेत्र के पनसला चौक के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक से टक्कर हो गई। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दुल्हन भी शामिल है।

एक दूसरे में खोकर डांस कर रहे 300 लोगों के उपर इस तरह गिरी नाइट क्लब की छत, दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने, अब तक 66 लोगों की मौत

परिवार में शोक की लहर

घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दुल्हन की मौत के बाद से ही नवविवाहिता का पति सदमे में है। उसे यकीन ही नहीं हो रहा कि जिससे उसकी शादी हुई थी, वह अब इस दुनिया में नहीं रही। वह बस यही कह रहा है- तूने मुझे ऐसे क्यों छोड़ दिया?

राज ठाकरे के खिलाफ याचिका दायर, उत्तर भारतीय विकास सेना की इस मांग पर भड़क उठी मनसे, कहा- भैया लोगों को मुंबई में…