India News (इंडिया न्यूज), Viral News: दुनिया में आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, जिनके बारे में जानकर हैरानी होती है. सोशल मीडिया पर भी ऐसे कई वीडियो और फोटो देखने को मिलते हैं। अब इन दिनों एक फोटो वायरल हो रही है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। इस फोटो को देखकर आप भी चौंक जाएंगे। चील और बाज जैसे पक्षी पानी में तैरती मछलियों पर नजर रखते हैं. मौका मिलते ही वे पानी में गोता लगाकर उनका शिकार कर लेते हैं।

सोशल मीडिया पर इस फोटो ने लोगों को हैरान करने के साथ साथ सोचने पर भी  मजबूर कर दिया है। इस फोटो को देखने के बाद आंखों पर यकीन करना मुश्किल है। इस फोटो को लाखों लोग देख चुके हैं। लोग इस अद्भुत तस्वीर को देखकर हैरान हैं, वहीं कुछ लोग सवाल भी उठा रहे हैं।

फोटो देख हैरान हुए लोग

इस वायरल फोटो में दिख रहा है कि एक बगुले ने एक ईल मछली का शिकार किया और उसे हजारों फीट ऊपर आसमान में ले जाकर खाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उससे पहले ही मछली बगुले के पेट को चीर कर बाहर आ गई। इस हैरान कर देने वाली घटना को एक फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। इसके बाद उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया। अब यह फोटो वायरल हो गई है।

बर्फबारी देखने जा रहे तो हो जाओ सावधान! नए साल के पहले दिन रहेगा ये मिजाज

पेट फाड़कर निकली मछली

इस फोटो में दिख रहा है कि बगुला पक्षी के पेट से ईल मछली निकल रही है। बगुला अपने पैरों को पीछे करके हवा में उड़ता हुआ नजर आ रहा है। इस फोटो को देखने के बाद लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने पूछा है, ‘मछली ने बगुले का पेट कैसे काटा?’ एक अन्य शख्स का कहना है, ‘पक्षी मरा या नहीं?…पूरी कहानी बताओ’।

इस फोटो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक फोटो को तीन करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है।

भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी! इस तिकड़म से अब भी WTC Final खेल सकती है टीम इंडिया! जानें पूरा गणित