India News (इंडिया न्यूज), Viral News: आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र से बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल, पूरा मामला ये है कि, प्रेमिका से मिलने आए युवक की उसके परिजनों और ग्रामीणों ने पिटाई कर दी और उसके ऊपर से आशिकी का भूत उतार दिया। बताया जा रहा है कि आगरा में एक विवाहित महिला का प्रेमी उससे मिलने उसके घर में घुस गया था। कमरे से आवाज आने पर परिजनों को शक हुआ। उन्होंने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो महिला ने अपने प्रेमी को एक संदूक में छिपा रखा था। परिजनों ने जब उसे पूरे कमरे में तलाश किया तो वह कहीं नजर नहीं आया।

संदूक खुलते ही दंग रह गए सभी

तभी महिला के पति की नजर संदूक की तरफ गई और उसने संदूक खोला तो सभी दंग रह गए। संदूक के अंदर महिला का प्रेमी बिना कपड़ों के छिपा बैठा था। उसे देखते ही परिजन भड़क गए और लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी। इतना ही नहीं उसे कपड़े पहनाकर घर से बाहर ले गए, जहां ग्रामीणों ने भी उसकी पिटाई की। इसके बाद पुलिस को बुलाकर आरोपी को उनके हवाले कर दिया गया। महिला ने फोन करके प्रेमी को बुलाया। दरअसल फतेहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला के परिजन रविवार रात घर की छत पर सो रहे थे।

शांति वार्ता की बात करने वाले पुतिन ने चुपके से नॉर्थ कोरिया से लिया ये खतरनाक चीज, देख दंग गए ट्रंप, दुनिया भर में मचा हंगामा

कमरे से पुरुष की आवाज सुन दंग रह गया पति

इसी दौरान रात करीब साढ़े 11 बजे महिला ने पड़ोसी गांव से अपने प्रेमी को बुला लिया और दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया। इसी दौरान महिला का पति किसी काम से छत से नीचे आया तो उसे कमरे से किसी पुरुष की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद उसने घर के अन्य सदस्यों को बुलाया। फिर उसने अपनी पत्नी के कमरे का दरवाजा खटखटाया। आनन-फानन में महिला ने अपने प्रेमी को कमरे में रखे एक ट्रंक में छिपा दिया, तभी परिवार के लोग आ गए। ट्रंक में छिपा था महिला का प्रेमी प्रेमी को ट्रंक में छिपाने के बाद महिला ने दरवाजा खोला।

पति ने सवाल किया तो घबरा गई पत्नी

पति ने पूछा कि अंदर कौन बोल रहा है। इस पर उसकी पत्नी घबरा गई। घर के लोगों ने उसे बिस्तर के नीचे तलाशा। लेकिन वह दिखाई नहीं दिया। इसी बीच उसकी नजर ट्रंक पर पड़ी। उसने देखा कि ट्रंक की एक कुंडी अंदर की तरफ लगी हुई थी। पति ने डिक्की खोली तो उसके अंदर प्रेमी बिना कपड़ों के बैठा था। उसे देखते ही परिजनों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। प्रेमी ने हाथ जोड़कर माफी भी मांगी। फिर महिला के परिजनों ने उसे कपड़े पहनाए और बाहर ले गए। जब ​​ग्रामीणों को सच्चाई पता चली तो उन्होंने भी महिला के प्रेमी की लात-घूसों और डंडों से पिटाई की। फिर पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया।

दूसरी औरतों से अफेयर, मारपीट… शिकायत लेकर कोर्ट पहुंची क्रिकेटर अमित मिश्रा की पत्नी, 1 करोड़ मुआवजे की मांग

एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि वह बाह तहसील का रहने वाला है। उसका महिला से एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। वह अक्सर पति की गैरमौजूदगी में महिला से मिलने आता था। इस मामले में इंस्पेक्टर फतेहाबाद डीपी तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों ने एक युवक को पुलिस के हवाले किया है। शिकायती पत्र मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

‘मैं मर्यादा भूल गया…’, ब्राह्मणों पर विवादित बयान देकर खड़ा किया बखेड़ा, अपनों ने भी मोड़ा मुंह, चंद दिनों में लाइन पर आया निर्माता, अब सरेआम मांगी माफी