India News (इंडिया न्यूज), Viral News of Jamui Bihar: प्यार एक ऐसा एहसास है, जो कभी भी, कहीं भी, और किसी से भी हो सकता है। बिहार के जमुई जिले में घटी एक हैरान कर देने वाली घटना ने इस बात को एक बार फिर साबित कर दिया। यहां एक लोन रिकवरी एजेंट, जो कर्जदार से पैसे वसूलने के लिए उसके घर जाता था, वहां कर्जदार की पत्नी के प्यार में पड़ गया। और, इस प्रेम ने ऐसा मोड़ लिया कि कर्जदार की पत्नी ने अपने पति को छोड़कर उस लोन रिकवरी एजेंट से शादी कर ली।

कैसे शुरू हुई कहानी?

पवन नाम का एक युवक लोन रिकवरी एजेंट के तौर पर काम करता है। उसकी ड्यूटी में शामिल था कि वह कर्जदारों से बकाया रकम वसूल करे। इसी दौरान उसकी मुलाकात जमुई जिले के उपेंद्र यादव से हुई, जो एक कर्जदार था। पवन, उपेंद्र के घर कई बार रकम वसूलने गया। वहीं उसकी पहचान उपेंद्र की पत्नी इंदिरा कुमारी से हुई। पहली ही नजर में पवन और इंदिरा के बीच एक अलग सा जुड़ाव महसूस हुआ।

कुंभ जाने के लिए दादी ने दिखाए ऐसे करतब, खौफ में आ गया भारतीय रेलवे, VIDEO देख फटी रह जाएंगी आंखें

लोन वसूली के बहाने पवन बार-बार उपेंद्र के घर जाने लगा। उनकी यह मुलाकातें धीरे-धीरे नजदीकियों में बदल गईं। पवन और इंदिरा ने एक-दूसरे के फोन नंबर एक्सचेंज किए, और उनकी बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। यह बातचीत जल्द ही प्यार में तब्दील हो गई।

पति से परेशान पत्नी ने लिया बड़ा कदम

इंदिरा ने बताया कि शादी के बाद उसे पता चला कि उसका पति उपेंद्र शराब का आदी है। वह नशे की हालत में अक्सर उससे मारपीट करता था। इस घरेलू हिंसा और प्रताड़ना से तंग आकर इंदिरा पहले से ही अपने जीवन में बदलाव चाह रही थी। तभी उसकी जिंदगी में पवन की एंट्री हुई।

पवन के साथ बातचीत और नजदीकियों ने इंदिरा को नया साहस दिया। उसने फैसला किया कि वह अपने पति को छोड़ देगी और पवन के साथ नई जिंदगी शुरू करेगी। जैसा सोचा था, वैसा ही किया। इंदिरा ने अपने पति और घर को छोड़कर पवन के साथ मंदिर में जाकर सात फेरे ले लिए।

बाल संत अभिनव अरोड़ा महाकुंभ में भी हुए ट्रोल, 2 लाख का बैग देखकर फटी रह गई भक्तों की आखें

नई जिंदगी की शुरुआत

शादी के बाद पवन और इंदिरा अब एक साथ अपनी जिंदगी बिता रहे हैं। इंदिरा का कहना है कि उसे अपने फैसले पर कोई पछतावा नहीं है। उसने एक ऐसा साथी चुना, जो उसे सम्मान और प्यार देता है। वहीं, पवन ने भी इंदिरा को एक नई शुरुआत देने का वादा किया है।

प्यार किसी सीमा या परिस्थिति का मोहताज नहीं होता। यह घटना भले ही असामान्य हो, लेकिन यह दर्शाती है कि जब दो लोग एक-दूसरे के लिए बने होते हैं, तो वे किसी भी परिस्थिति में एक-दूसरे का साथ निभाने के लिए तैयार रहते हैं। यह कहानी प्रेम के साथ-साथ साहस और नई शुरुआत की प्रेरणा भी देती है।

Viral Video: नशेड़ी लड़की का थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा, अकेले कइयों पर पड़ी भारी, जब पुलिस ने जांच कराया तो…