India News (इंडिया न्यूज), Tsunami in 2025: इन दुनिया भर में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इसकी दहशत भारत में भी बराबर बनी हुई है। कुछ दिन पहले म्यांमार में ऐसे झटके आए, जिसने हर किसी का दिल दहला दिया। इसके अलावा कई ऐसे हालात देखने को मिल रहे हैं, जिन्हें समझा पाना मुश्किल है। कई जगहों पर समुद्र की लहरें अचानक कई फीट दूर चली गई हैं। किनारों पर सन्नाटा है, जो कभी गुलजार हुआ करते थे। कोई समझ नहीं पा रहा है कि आखिर माजरा क्या है। इसी बीच एक किताब सामने आई है, जिसने इन सभी सवालों के जवाब पहले ही दे दिए हैं।
भविष्यवाणियों ने किया दुनिया को हैरान?
जापान की मंगा आर्टिस्ट रियो तात्सुकी द्वारा लिखी गई इस किताब ने सभी को हैरान कर दिया है। अगर आप भविष्यवाणियों पर यकीन करते हैं, तो आपने बाबा वेंगा के बारे में जरूर सुना होगा। रियो तात्सुकी बाबा वेंगा की तरह भविष्य देख सकती थीं। ऐसे में उन्होंने एक किताब लिखी, जिसमें उन्होंने अपने सपनों का जिक्र किया। आपको जानकर हैरानी होगी कि रियो तात्सुकी ने सालों पहले कोरोना को देख लिया था। इस किताब में साफ लिखा था कि 2019 में महामारी फैलेगी और ऐसा ही हुआ। ऐसे में रियो तात्सुकी द्वारा अगले महीने के लिए की गई भविष्यवाणियों को जानकर लोग चौंक गए हैं।
‘द फ्यूचर आई सॉ’
रियो तात्सुकी ने 1999 में अपनी किताब प्रकाशित की थी। इसमें उन्होंने 2025 को लेकर भी कई भविष्यवाणियां की हैं। किताब के मुताबिक, जुलाई में भयंकर तबाही मचने वाली है। ऐसी सुनामी आएगी, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। यह सुनामी 2011 में जापान में आई सुनामी से भी ज्यादा विनाशकारी होगी। इसका असर सिर्फ जापान में ही नहीं होगा, बल्कि इसका असर फिलीपींस, ताइवान और इंडोनेशिया में भी देखने को मिलेगा। लगातार आ रहे भूकंप के झटकों और गिरते समुद्री जलस्तर को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
सच हो चुकी हैं ये भविष्यवाणियां
1999 में प्रकाशित रियो तात्सुकी की किताब- द फ्यूचर आई सॉ में कई बातें लिखी थीं, जो सच साबित हुई हैं। किताब में डायना की मौत 31 अगस्त 1992 को लिखी गई थी और ठीक पांच साल बाद उसी तारीख को डायना की मौत हो गई। इसके अलावा रियो तात्सुकी ने कोविड को लेकर लिखा था कि 2020 में एक महामारी आएगी जो अप्रैल में अपने चरम पर होगी और फिर गायब हो जाएगी। दस साल बाद फिर से लौटेगी। रियो तात्सुकी की इन भविष्यवाणियों को पढ़ने के बाद अब लोग जुलाई को लेकर डर के साए में हैं।
पति ने एक मिनट में पत्नी को जड़े 50 थप्पड़, वीडियो आ गया सामने, पुलिस अब आरोपी के खिलाफ लेगी एक्शन
पहले आते थे सपने
रियो तात्सुकी एक मंगा आर्टिस्ट थे। उन्होंने 1975 में डेब्यू किया था। इसके बाद 1980 से ही उन्हें कुछ सपने आते रहते थे। ये सपने लगातार आते रहते थे। ऐसे में रियो तात्सुकी ने इन्हें किताब में लिखने का फैसला किया। उन्होंने अपनी इस डायरी को 1999 में प्रकाशित किया, जिसका नाम था द फ्यूचर आई सॉ। जब तक यह किताब प्रकाशित हुई, तब तक कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी थीं। चाहे वो 1995 का कोभ भूकंप हो या 1991 में फ्रेडी मर्करी की मौत।
पति ने एक मिनट में पत्नी को जड़े 50 थप्पड़, वीडियो आ गया सामने, पुलिस अब आरोपी के खिलाफ लेगी एक्शन