India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: साइबर ठगों की समस्या देश में काफी जटिल बन गई है। हर दिन कोई न कोई शख्स साइबर ठगी का शिकार हो रहा है। आपको भी कभी न कभी इस समस्या से रूबरू होना ही पड़ा होगा। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो शख्स एक नए साइबर ठग से लोगों को सचेत कर रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो को कॉप मोहित गुर्जर नामक यूजर द्वारा शेयर किया गया है। जिसमें वो शख्स कहता हुआ नजर आ रहा है कि, वीडियो को ध्यान से देख लेना आपलोगों को बहुत जरूरी जानकारी देने वाला है।
क्या है इस वायरल वीडियो में?
आगे वो शख्स बताते हुए नजर आ रहा है कि, आपके पास एक रोती हुई लड़की का कॉल आने वाला है जिसमें वो बोलेगी सर मेरी सरकारी नौकरी लग गई है। लेकिन मैंने जो फॉर्म भरा था। उसमें एक डिजिट की गलती हो गई। मिस अंडरस्टेंडिंग हो गई है। उसमें गलती से आपका नंबर डल गया है। और मेरी जो सरकारी नौकरी लगी है उसका जो ओटीपी है वो आपके फोन पर चला गया है। आप कृपया करके मुझे वो ओटीपी बता दीजिये और मैं यहां से आपका नंबर हटवाकर अपना नंबर सेव कर लूंगी। मेरी जिंदगी का सवाल है, वरना मेरी सरकारी नौकरी लगने से रह जाएगी।
ओटीपी शेयर करते ही…
ऐसी परिस्थिति में कोई भी होगा वो ओटीपी शेयर कर देगा। आगे वो शख्स खुद कह रहा है कि मैं भी कर देता अगर मुझे इस स्कैम का पता नहीं होता। लेकिन ओटीपी शेयर नहीं करना है। अगर अपने ओटीपी शेयर किया, आपके जितने भी अकाउंट है, सोशल मीडिया अकाउंट, बैंक अकाउंट सारे नील हो जाएंगे। शख्स आगे लोगों से ज्यादा से ज्यादा वीडियो शेयर करने की अपील करता है, ताकि लोग जागरूक हो सके। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 57.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इसके अलावा, इस वीडियो को 2.6 मिलियन्स लाइक्स मिले हैं और 14.5 हजार कमेंट भी आए हैं।