India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: अक्सर लोग पालतू जानवरों को एक इंसान की तरह ही ट्रीट करने लग जाते हैं और ये भूल जाते हैं कि, उसकी प्रवृति एक जानवर वाली ही है चाहे जानवर को कितना भी प्यार दे दो लेकिन जब वो अपने खूंखार रूप में आता है तब सब कुछ भूल होता है और सामने वाले शख्स पर ही हमला कर देता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, एक शख्स पालतू शेर के साथ अपना फोटो खिचवाना चाहता था। कौन जाने कि शख्श ऐसा सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कर रहा था या अपने दोस्तों के समाने अपनी सेखी बघारने के लिए वो ऐसा कर रहा था। लेकिन उसकी ये हरकत उसी पर उलटी पड़ गई। जैसे ही ये व्यक्ति शेर के पास फोटो लेने जाता है वैसे ही शेर ने उसकी गर्दन जबड़े में जकड़ ली है। ये सीन देख कर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और किसी तरह से दूसरे शख्स ने आकर व्यक्ति की जान बचाई। अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है, जिसे देखने के बाद हर कोई काँप गया है।
हैरान कर देगा वायरल वीडियो
यह चौंकाने वाली घटना पॉश इलाके में स्थित आलीशान बंगले की लग रही है, जहां एक शख्स ने शेर को पालतू जानवर के तौर पर रखा था। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि पीड़ित शख्स उस बंगले में मेहमान बनकर आया था और उसे पालतू शेर के साथ सेल्फी लेने का लालच आ गया। जब वह सीढ़ियों पर बैठा और शेर के करीब आकर कैमरे की तरफ देखने लगा तो शेर ने अचानक उस पर हमला कर दिया। हीरो बनने निकला शख्स अचानक शेर का शिकार बनने से बच गया। हमला इतनी तेजी से हुआ कि शख्स समझ ही नहीं पाया कि उसके साथ क्या हुआ।
वीडियो देख लोगों की निकली चीख
वीडियो को जरनाब खान लाशरी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं, वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा… शेर ने गर्दन पर दबाव डाला होता तो काम हो जाता भाई। दूसरे यूजर ने लिखा… शेर कोई पालतू जानवर नहीं है, जानवर है। वहीं एक और यूजर ने लिखा… भाई वो शेर है, उसके साथ फोटो क्लिक करवाना मतलब मौत को न्योता देना है।