India News (इंडिया न्यूज)Viral Video: गर्मियों में लोग खुद को डीहाइड्रेशन से बचाने के लिए लोग फलों खासकर तरबूज, आम, अंगूर जैसे फलों का इस्तेमाल करते हैं। हालाँकि क्या आपने सोचा हैं इन फलों में खतरनाक केमिकल की मौजूदगी आपको बीमार बना सकती है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया हैं। जिसमें शख्स बाजार से तरबूज खरीदकर घर लाता हैं। हालाँकि जब शख्स तरबूज को काटता हैं तो उसके होश उड़ जाते हैं।

पुतिन की सबसे बड़ी हार! यूक्रेन ने 24 घंटे में मार दिए रूस  के 1100 सैनिक, 384 विमानों को किया तबाह

तरबूज से निकली खतरनाक चीज

बता दें, जो वीडियो सामने आया हैं, उसमें शख्स तरबूज को काटता नजर आता हैं। तरबूज को काटते ही उसके अंदर से झाग और गैस निकलने लगती हैं। शख्स इस दौरान कहता हैं कि देखिये ये केमिकल वाले फल को केमिकल से पकाया गया हैं। शख्स इस दौरान यह भी पूछता हैं कि ऐसे जहरीले फल को खाने से सेहत सही रहेगी या खराब हो सकती हैं। आगे शख्स मायूस होकर कहता हैं कि कोई क्या ही खाए फल। हालाँकि शख्स तरबूज को जहां-जहां से काटता हैं, वहां से झाग और पानी के बुलबुले निकलते हैं।

देखें video

लोगों ने दी ये प्रतिक्रियाएं

बता दें, इस वायरल वीडियो को sirsakiaawaz आईडी से शेयर किया गया हैं। साथ ही लिखा गया हैं ‘गर्मियों में तरबूज़ ख़रीदने से पहले सावधान। टिक्के लगाके कैमिकल से त्यार कुछ तरबूज़ मिल रहे है बाज़ार में। आपके सामने है इस तरबूज में झाग व गैंस निकल रही है। ये आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं। ‘

वहीँ इस वीडियो पर लोगों ने अपनी जमकर प्रतिक्रिया दी हैं। एक यूजर ने वीडियो साझा करने वाले शख्स को फटकारते हुए लिखा कि ‘धूप में रखोगे तो यही होगा ना। इसके अलावा दूसरे यूजर ने लिखा ‘कोल्डड्रिंक्स में गैस नहीं होता क्या’? एक और ने लिखा- ये खराब हो चुका हैं।

जेनिसिस क्लासेस का कमाल : हर बार की तरह फिर से सफलता की नई मिसाल की कायम, जेईई-एडवांस 2025 में 48 से अधिक छात्रों ने पाई शानदार