India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें गली से एक महिला अपनी बच्ची से गुजर रही है। तभी अचानक एक युवक अपनी बाइक से आता है और महिला के गाल में किस करके फरार हो जाता है। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो जाती है। अब ये सीसीटीवी फुटेज काफी तेजी से वायरल हो रहा है। अब जानकारी सामने आ रही है कि युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप का नाम सुहेल बताया जा रहा है।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस हिरासत में सुहेल लंगड़ाते हुए कान पकड़कर अपनी हरकत के लिए माफी मांग रहा है। वह कह रहा है कि ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी। आपको बता दें कि, घटना 20 मई को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमद नगर की है, जहां एक बदमाश ने संकरी गली से गुजर रही बुर्का पहनी महिला को किस किया और भाग गया। उसकी यह हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और बदमाश की तलाश शुरू कर दी। उसे कल गिरफ्तार कर लिया गया।
Operation Sindoor के बाद मुस्लिम देशों ने पाक का छोड़ा हाथ, अब विनती करते फिर रहे शहबाज शरीफ
माफी मांगने का वीडियो वायरल
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाश को गिरफ्तार किया तो उसकी पहचान सुहेल के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। जेल जाने से पहले सुहेल थाने में अपनी शर्मनाक हरकत के लिए माफी मांगता नजर आ रहा है। अब सुहेल के माफी मांगने का भी वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कान पकड़कर कह रहा है कि ‘गलती हो गई, ऐसा दोबारा नहीं होगा। मुझे माफ कर दो।’
जानकारी के मुताबिक, सुहेल मेरठ के थाना लिसाड़ी के लख्खीपुरा का रहने वाला है। उसके पिता का नाम निजामुद्दीन है। वीडियो में दिख रहा है कि सुहेल ठीक से चल नहीं पा रहा है। दो पुलिसकर्मी उसे सहारा दे रहे हैं, जिसके चलते वह धीरे-धीरे चल रहा है। सुहेल कान पकड़कर बार-बार माफी भी मांग रहा है।