India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, ग्रेटर नोएडा जिले में एक ऑटो रिक्शा चालक की क्रूरता देखने को मिली है। ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डाढ़ा गांव में एक ऑटो रिक्शा चालक एक कुत्ते को बेरहमी से ऑटो रिक्शा में घसीट रहा है। ऑटो रिक्शा चालक की क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया। इसके बाद पुलिस ने रविवार को आरोपी ऑटो रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान नितिन के रूप में हुई है। वह डाढ़ा गांव का रहने वाला है।

क्या है वायरल वीडियो में?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि, आरोपी कुत्ते को ऑटो रिक्शा के पीछे रस्सी से बांधकर घसीट रहा है। उसने कुत्ते को काफी दूर तक घसीटा। बताया जा रहा है कि आरोपी कुत्ते को करीब 500 मीटर तक घसीटता रहा। आरोपी की इस क्रूरता का वहां से गुजर रहे एक शख्स ने वीडियो बना लिया, फिर वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। गनीमत रही कि इस घटना में कुत्ते को कुछ नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर आरोपी ऑटो रिक्शा चालक की इस क्रूरता को लेकर लोगों में गुस्सा था। इस पूरे मामले में कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद क्रूरता और अमानवीयता को देखते हुए मामले का संज्ञान लिया गया।

‘उसने 5 महीने तक नहीं खाई रोटी’, सुशांत सिंह राजपूत को लेकर 8 साल से दफन था ये राज! अब इस एक्टर ने खोली सारी सच्चाई, सुनकर लगेगा सदमा

आरोपी ने क्या कहा?

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और अन्य गंभीर धाराओं में तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही आरोपी नितिन को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चल रही है। आरोपी ने बताया कि वह कुत्ते को घसीटकर नहीं ले जा रहा था, बल्कि उसे ऑटो में बांधकर ले जा रहा था, लेकिन उसे पता ही नहीं चला कि कुत्ता रास्ते में कब गिर गया।

Virat Kohli Test Retirement:कोहली की वो 5 पारियां जिसने क्रिकेट जगत में मचा दी थी सनसनी, देख सन्न रह गए थे बड़े-बड़े दिग्गज