India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्यार, इमोशन और घर की जांच-पड़ताल सब एक साथ परोसा जा रहा है। यह किसी सीरियल का सीन नहीं बल्कि हकीकत का ऐसा झटका है जिसे देखने के बाद लोग जोर-जोर से हंस रहे हैं। वीडियो में एक लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड से फोन पर बात कर रही है, शायद वही पुराने मीठे बोल, “क्या तुमने खाना खाया?”, “आई मिस यू”, “आई लव यू” रूटीन। लेकिन जैसे फिल्मों में अचानक विलेन की एंट्री होती है, वैसे ही लड़की की मां आकर प्यार से एक वाक्य बोलती है…”फोन स्पीकर पर लगाओ बेटा। अब जैसे ही बेटी फोन स्पीकर पर लगाती है, उसके बाद जो होता है, उसे पूरा इंटरनेट महसूस करता है।

मां ने लड़की का छीना फोन

वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़की किसी लड़के से बात कर रही होती है, तभी उसकी मां लड़की को देख लेती है। फिर लड़की को मां ऐसा थप्पड़ जड़ती है। जिसकी गूंज आपको भी सुनाई देगी। लड़की ने कांपते हाथों से स्पीकर ऑन किया और दूसरी तरफ से अपने प्यार की रोटियां सेंकते हुए लड़के ने कहा, “खाना खाया है?” लेकिन यहां स्क्रिप्ट में ट्विस्ट था। मां ने तुरंत फोन छीना और लड़के को ऐसा करारा जवाब दिया कि इंस्टाग्राम रील्स पर डायलॉग की तलाश भी खत्म हो जाए।

जॉर्जिया मेलोनी ने भारत को दिया धोखा? चुपके से पाकिस्तान से कर डाली ये डिल, दुनिया भर में मचा हंगामा

मम्मी ने कही ये बात

मम्मी ने कहा, “खाना नहीं खाया, खाना खिलाओगे क्या?” इतना सुनते ही लाइन कट गई। अब सीन लड़की की तरफ शिफ्ट हो गया। स्पीकर ऑफ, गुस्सा ऑन और मां का हाथ चप्पल की तरफ। मां लड़की को इतना पीटती है कि वो सारी चप्पल उतार देती है। वीडियो को @Abeyaaryashi नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं, वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। ऐसे में वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा…उन्होंने मुझे कई बार पकड़ा, लेकिन पीटा नहीं. दूसरे यूजर ने लिखा…आगे जाकर घरवाले खुद कहते हैं, कोई हो तो बताओ। वहीं एक और यूजर ने लिखा…मैं आज तक इतना खुश कभी नहीं हुआ।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा, वैभव सूर्यवंशी करेंगे ओपनिंग, इस युवा को बनाया गया टीम का कप्तान