India News (इंडिया न्यूज),  Viral video: शादी समारोहों में कभी-कभी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जो न सिर्फ मेहमानों को हैरान कर देती हैं, बल्कि इंटरनेट पर भी तहलका मचा देती हैं। ऐसा ही एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हे के साथ स्टेज पर ऐसा वाकया हुआ कि देखने वाले अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन अपनी रिंग सेरेमनी के बाद स्टेज पर रोमांटिक डांस कर रहे होते हैं। माहौल पूरी तरह से खुशगवार होता है, लेकिन तभी एक अनोखी घटना सबको हंसने पर मजबूर कर देती है।

दूल्हे की फट गई पैंट

दूल्हा अपनी दुल्हन को गोद में उठाता है, और तभी अचानक उसकी पैंट फट जाती है। इस अजीबोगरीब घटना के बाद दुल्हन ठहाके लगाकर हंसने लगती है, जिसे देखकर वहां मौजूद मेहमान भी खुद को रोक नहीं पाते। जैसे ही दूल्हे को एहसास होता है कि उसकी पैंट फट गई है, वह असहज महसूस करने लगता है। लेकिन उसके परिवार के लोग तुरंत स्टेज पर पहुंचते हैं और उसे कवर करने की कोशिश करते हैं ताकि वह ज्यादा शर्मिंदा न हो। फिर वे जल्दी से उसे स्टेज से बाहर ले जाते हैं। इस पूरे वाकये ने शादी के माहौल को और भी मजेदार बना दिया।

महिला ने शरीर से खुद ही नोंचकर फेंक दिए कपड़े, किस बात के गुस्से में पुलिस की गाड़ी पर चढ़ गई? सामने आया खौफनाक Video

वीडियो पर आए ढेरों मजेदार कमेंट्स

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @seva_can111 नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया, जिसे लोग तेजी से शेयर कर रहे हैं। नेटिजन्स ने इस पर ढेरों मजेदार कमेंट्स किए हैं। कुछ लोगों ने दूल्हे की स्थिति पर चुटकी ली, तो कुछ ने दुल्हन की हंसी को शादी की “सबसे बेशकीमती” चीज बता दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा जा चुका है और लोग इसे सबसे मजेदार शादी से जुड़े वीडियो में से एक मान रहे हैं। यह घटना साबित करती है कि शादियों में कुछ भी अनोखा हो सकता है और कभी-कभी यही यादें सबसे खास बन जाती हैं।

हाईवे पर साड़ी में 2 लड़कियों को 6 लड़कों ने घेरा, की गंदी हरकत…Video बनाकर कर दी बेवकूफी, अब धुनी जाएंगी सात पुश्तें