India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की बेहद गंभीर समस्या की ओर इशारा कर रही है। वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़की कहती हुई नजर आती है कि अभी मैं अपने घर जाने के रास्ते में हूं। रात के 9 बज रहे हैं। एक लड़का मेरे पीछे से आता है और वो मेरी बाह पर हाथ रखता है। इस हरकत के बाद मैं कुछ बोल नहीं पायी। मैं बस इतना बोल पाई कि आप क्या कर रहे हो। इसके अलावा मुझे समझ नहीं आया कि मुझे बोलना क्या है। फिर मैंने  बोलना शुरू किया कि आपलोगों को शर्म आती है या नहीं? फिर मैंने सीधे पुलिस में शिकायत कर दी। वो लड़का शराब पिया हुआ था।

पीड़िता ने पुलिस में की शिकायत

आगे वो महिला बताती नजर आ रही है कि मैंने पुलिस में शिकायत कर दी है। लेकिन उस लड़के को कोई फर्क नहीं पड़ा। आगे वो कहती है कि जब मैं उस लड़के का वीडियो बना रही थी तो उस लड़के का रिएक्शन था कि जो करना है कर लो। जेल काटके आ जाऊंगा। इन लोगों को जेल का कोई डर नहीं है। अगर आपको लग रहा है कि पुलिस में शिकायत कर देंगे, जेल भिजवा देंगे। तो आप गलत फहमी में हैं, इनको जेल का कोई डर नहीं है। आगे पीड़िता ये भी कहती है कि, भाई इन लोगों को लगता नहीं है कि इनके घर में मां बहन है। मां-बहन वाला डायलॉग बहुत पुराना है। आगे वो मनचलों से कहती है कि तुम्हें इस वक्त तक समझ जाना चाहिए कि तुम्हारी मां-बहन है और उसके साथ भी कोई दूसरा मर्द ऐसा कर सकता है।

नहीं खत्म हो रही अली खान महमूदाबाद की मुश्किलें, हरियाणा सरकार ने उठा लिया बड़ा कदम, क्या फिर से जाना पड़ सकता है जेल?

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पीड़िता के अनुसार, आरोपी का नाम शंकर है, जोकि एक जाना-माना चेन स्नेचर और महिलाओं को परेशान करने के मामले में बार-बार अपराध करने वाला है। उसका भाई भी इसी तरह का अपराध करता है। आरोपी के बुजुर्ग माता-पिता रघुबीर नगर में एक छोटी सी चाय और पराठे की दुकान चलाते हैं। हालांकि, पुलिस ने आखिरकार आरोपी को पकड़ लिया है, लेकिन वह शायद कुछ दिनों में फिर से बाहर आ जाएगा। ये सारी जानकारी लड़की ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखकर दी है।

तानाशाह परवेज मुशर्रफ को किसने घुटने टेकने पर कर दिया था मजबूर? किताब से हुआ ऐसा खुलासा, सुन दंग रह गया पूरा पाकिस्तान