India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: सोशल मीडिया के इस जमाने कब क्या देखने को मिल जाए, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। कई बार चीजें इंसानी सोच से भी बहुत आगे निकल जाती हैं। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो न सिर्फ अनोखा है, बल्कि लोगों के होश भी उड़ा रहा है। इसमें कुछ लड़कों ने सांप को बिल से बाहर निकालने के लिए बेहद अनोखा तरीका अपनाया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़कों ने मोबाइल फोन को एक पेड़ पर रखा और फिल्म नगीना का मशहूर गाना ‘मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा’ बजाना शुरू कर दिया। यह गाना शादियों में भी खूब बजाया जाता है और लोगों को नाचने पर मजबूर कर देता है, लेकिन इस बार इसका इस्तेमाल सांप को लुभाने के लिए किया गया।
जुगाड़ से नागिन को बिल से बाहर निकाला
आप देख सकते हैं कि वायरल वीडियो में एक लड़का कहता है: ‘हम सांप को बाहर निकाल रहे हैं।’ इसके बाद जैसे ही फिल्म नागिन का गाना बजता है, कैमरे में चौंकाने वाला नजारा देखने को मिलता है। अचानक सांप और नागिन बिल से बाहर आ जाते हैं। नागिन बाहर आकर हाथ हिलाने लगती है, जबकि दूसरी अंदर से सिर्फ झांकती रहती है। गाने के बोल ‘मैं तेरी दुश्मन…’ शुरू होते ही नागिन हाथ हिलाना बंद कर देती है और वीडियो वहीं खत्म हो जाता है। लोगों को यह मजेदार और हैरान कर देने वाला प्रयोग काफी पसंद आ रहा है. वहीं, कई लोग इसे खतरनाक बता रहे हैं।
जुगाड़ देख लोग हैरान रह गए
नागिन डांस का यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @smarty___boy__057 ने पोस्ट किया है जिसे अबतक करोड़ों बार देखा जा चुका है। जबकि इसे लाखों में लाइक मिल चुके हैं। लोगों के रिएक्शन भी काफी मजेदार हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “हैकर है भाई, हैकर.” वहीं, दूसरे ने कहा, ‘इंडिया वाकई बिगनर्स के लिए नहीं है’ वीडियो पर लगातार इसी तरह केआ रहे हैं।