India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई। जिसके बाद भारत सरकार ने पांच बड़े कदम उठाए। जिसमें सिंधु जल संधि को रद्द करना, भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को वापस पाकिस्तान भेजना, अटारी बॉर्डर तत्काल प्रभाव से बंद करना, दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग को बंद करना जैसे कड़े कदम उठाए गए। इसके बाद भी भारत की कार्रवाई लगातार जारी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा ये वीडियो किसी पाकिस्तानी प्रोग्राम का लग रहा है।
पाकिस्तानी शख्स ने दिया 500 रुपये का चंदा
जिसमें टीवी स्क्रीन पर एक महिला और पुरुष एंकर नजर आ रहे हैं। जो किसी चीज को लेकर पाकिस्तानी आवाम से चंदा ले रहे हैं। इस बीच एक शख्स का कॉल आता है जो अपना नाम अब्दुल गफ्फार बता रहा है, जोकि अपने आप को न्यू कराची का रहने वाला बता रहा है। जो कहता है कि, मैं 500 रुपया डोनेट करना चाहता हूं। और कहता है कि, मुझे तरीका भी बता दीजिए कि मैं कैसे अकाउंट में डालूं। इसके बाद प्रोग्राम में मौजूद एंकर उस शख्स की जमकर तारीफ करती है। इस बीच एंकर कहता है माशाअल्लाह। तभी महिला एंकर कहती हुई नजर आती है कि, बहुत-बहुत शुक्रिया सो स्वीट ऑफ यू।
डोनेशन मिलते ही तालियां बजाने लगे एंकर
फिर दोनों ताली बजाने लगते हैं। इसके बाद महिला कहती है कि अल्लाह ताला आपको बेहिसाब दे, मैं पीसीआर की टीम से कहूंगी इन्हें सम्मानित किया जाए। ये वो जज्बा है जो हमने 65 की जंग में देखा, 71 की जंग में देखा, हमने सैलाब में देखा, हमने जलजले (भूकंप) में देखा और आज जब इस मुल्क पर एक मर्तबा फिर कड़ा वक्त पड़ा है तो जज्बा देखिए। न्यू कराची पाकिस्तान का एक बाशिंदा अपनी जेब से 500 रुपये दे रहा है।
लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1.6 मिलियन व्यूज मिल चुके है। इसके अलावा, 52.2 हजार लाइक्स और करीब 5 हजार लोगों ने कमेंट भी किया है। यूजर ने इसपर कई मजेदार कमेंट्स किए है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 500 इतनी बड़ी रक्कम।तो वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखता है मैं 5000 देता हूँ और पाकिस्तान आज से मेरा। तो वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, मुझे आज मालूम हुआ पाकिस्तान के लिए 500 इतनी बड़ी रकम है।