India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: पाकिस्तान कभी भी अच्छे कामों के लिए चर्चा में नहीं रहा है। जब भी पाकिस्तान की चर्चा होती है लोगों को एहसास हो जाता है कि जरूर कुछ न कुछ गलत हुआ होगा। सोशल मीडिया सेंसेशन का प्राइवेट वीडियो लीक होने का मामला पाकिस्तान में थमने का नाम नहीं ले रहा है। सबसे पहले मिनाहिल मलिक और इम्शा रहमान के वीडियो सामने आए और अब यही तूफान कथित तौर पर मॉडल और डांसर मथिरा खान तक पहुंच गया है। सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा हुआ है।

मथिरा खान का एक वीडियो हुआ लीक

मथिरा खान का एक कथित एमएमएस इंटरनेट पर लीक हो गया है, जिसे लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं। इससे पहले एक और पाकिस्तानी मॉडल और इंफ्लुएंसर कंवल आफताब का भी प्राइवेट वीडियो सामने आने की खबरें आई थीं। पाकिस्तान की मशहूर मॉडल और सिंगर मथिरा खान इस समय इंटरनेट की आग में फंसी हुई हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि मथिरा के कुछ आपत्तिजनक और प्राइवेट वीडियो ऑनलाइन लीक हो गए हैं।

अब यहाँ हवा में दौड़ेंगी बसें! परिवहन मंत्री बोले- ‘150 लोग ऊपर ही ऊपर इधर से उधर सफर करेंगे’,जानिए धामी सरकार की प्लानिंग

कौन है मथिरा खान?

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, मथिरा कोई नया नाम नहीं है। वह पाकिस्तान की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती हैं। कभी वह म्यूजिक वीडियो में अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं तो कभी टॉक शो में अपनी बेबाकी को लेकर। लेकिन इस बार चर्चा का कारण उनका काम नहीं, बल्कि इंटरनेट पर वायरल हो रहा कथित एमएमएस है। इस लीक के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की चिंता फिर उभर आई है कि क्या किसी भी व्यक्ति की निजता अब मज़ाक बन गई है? एक क्लिक में किसी का निजी डेटा कैसे सार्वजनिक हो जाता है और इसे रोकना लगभग असंभव हो गया है?

अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वीडियो हो रहा वायरल

रिपोर्ट्स की मानें तो ये वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और टेलीग्राम चैनल पर तेजी से शेयर किए जा रहे हैं। कुछ लोग इन्हें फर्जी बता रहे हैं, तो कई यूजर इन्हें देखकर हैरान हैं। मथिरा खान के एमएमएस की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, इस पर इंटरनेट यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की झड़ी लग गई। एक यूजर ने लिखा… वाह पाकिस्तान, वाह, कभी-कभी अपनी सुरक्षा संबंधी जानकारी भी लीक कर देते हैं, ताकि फिर से बेइज्जती का सामना करना पड़े। दूसरे यूजर ने लिखा… मॉडल की इज्जत नहीं रखी जा सकती और उन्हें कश्मीर चाहिए। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा… पाकिस्तान से और क्या उम्मीद की जा सकती है।

Chenab Bridge:पाकिस्तान ने जहां करवाया हमला, वहीं PM Modi करेंगे दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का उद्घाटन, विजुअल देख जल गया शहबाज शरीफ का खून