India News (इंडिया न्यूज),Viral Video: सिनेमा हॉल में मूवी टिकट के साथ पॉपकॉर्न खरीदना महंगा सौदा हो सकता है। लेकिन क्या हो अगर थिएटर ‘अनलिमिटेड पॉपकॉर्न’ ऑफर करे। सऊदी के एक सिनेमा ने कुछ ऐसा ही ऑफर दिया, लेकिन उसके बाद वहां जो हुआ वो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। ऑफर सुनकर लोग इतने खुश हुए कि वे ड्रम और बड़े भगौने लेकर थिएटर पहुंच गए और देखते ही देखते मामूली कीमत पर पॉपकॉर्न खरीदने के लिए लंबी लाइन लग गई।

सऊदी अरब के वॉक्स थिएटर ने दिया ऑफर

सऊदी अरब के वॉक्स थिएटर ने महज 30 रियाल (यानी 700 रुपये) में अनलिमिटेड पॉपकॉर्न ऑफर किया। लेकिन प्रबंधन को इस बात का अंदाजा नहीं था कि इसका नतीजा क्या होने वाला है। वायरल हो रहे वीडियो में लोग पॉपकॉर्न  लेने के लिए थिएटर की ओर भागते नजर आ रहे हैं। कुछ तो इतने होशियार निकले कि सीधे बड़ा ड्रम लेकर वहां पहुंच गए। हालांकि कंटेनर बड़ा होने के बावजूद थिएटर स्टाफ ने उन्हें निराश नहीं किया और पूरा ड्रम पॉपकॉर्न से भर दिया।

वायरल वीडियो में आप यह भी देखेंगे कि कुछ लोग सस्ते पॉपकॉर्न भरने के लिए कुकर और बर्तन लेकर लाइन में खड़े हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @dialoguepakistan ने शेयर किया है, जो खूब हंगामा मचा रहा है। अब तक करीब चार लाख लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं, मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।

Viral हो रहा है वीडियो

एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, यह पहला और आखिरी ऑफर होना चाहिए। दूसरे यूजर ने कमेंट किया, अगर सऊदी का यह हाल है तो भारत में क्या होगा। एक और यूजर ने लिखा, मैं अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा हूं। बता दें कि धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यताओं के कारण सऊदी में सालों तक सिनेमा हॉल पर प्रतिबंध लगा हुआ था। हालांकि, 2018 में 35 साल पुराना प्रतिबंध हटा दिया गया, जिससे लोगों को मनोरंजन के लिए थिएटर में जाकर फिल्में देखने की अनुमति मिल गई।

हम करके दिखाते हैं…MP ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले PM मोदी

835 करोड़ की ‘रामायण’ में रावण क्यों बन रहे हैं Yash? इसलिए नहीं निभा रहे भगवान राम का किरदार, किया चौंकाने वाला खुलासा