India News (इंडिया न्यूज),  Viral Video:  आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक जंगल में एक अजगर और हिरण को दिखाया गया है। वीडियो में एक बड़ा और खतरनाक अजगर हिरण को जकड़े हुए दिखाई दे रहा। वहीं अजगर ने हिरण पर ऐसी कुंडली मारी हुई है कि, घुटन से वो तड़पने लगा है। वह उसकी पकड़ से निकलने की काफी कोशिश कर रहा है, लेकिन अजगर की पकड़ से पूरी तरह से निकल नहीं पा रहा है।

सांप ने हिरण को पकड़ा

सांप और हिरण के बीच जिंदगी और मौत की जद्दोजहद काफी देर से चल रही थी। विशालकाय अजगर ने हिरण को पूरी तरह से अपने काबू में कर लिया था। हिरण बेबस होकर मौत का इंतजार कर रहा था। इसी बीच सड़क से गुजर रहे एक व्यक्ति ने दोनों के बीच हो रही लड़ाई को देखा। व्यक्ति ने हिरण की मदद करने की सोची और पास के एक पेड़ की टहनी तोड़कर उससे सांप पर हमला करना शुरू कर दिया।

राजा राम की आरती करते नजर आए CM योगी, प्राण प्रतिष्ठा हुई सम्पन्न, वीडियो में देखें मंदिर का भव्य नजारा

कैसे बची हिरण की जान?

खुद पर हमला होते देख सांप ने सबसे पहले उसे पकड़ने के लिए अपना बड़ा मुंह व्यक्ति की तरफ किया। लेकिन व्यक्ति सांप की पहुंच से काफी दूर खड़ा था। और लगातार डंडे से हमला कर रहा था। इस बीच खुद पर डंडे से हमला होते देख सांप ने वहां से भागना ही बेहतर समझा. देखते ही देखते सांप हिरण को छोड़कर वहां से भाग गया। हिरण भी अपनी जान बचाने के लिए जंगल की ओर भाग गया।

वायरल हुआ वीडियो

अजगर सांप और हिरण के बीच की यह लड़ाई सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X by @AMAZlNGNATURE पर शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 13 लाख लोग देख चुके हैं. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अजगर इतने बड़े हिरण को निगल नहीं पाएगा।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘प्रकृति के जीवन-मृत्यु चक्र का सम्मान करें। अगर आप इसे बाधित करेंगे तो गंभीर परिणाम हो सकते हैं।’

शनि 500 साल बाद धरती पर करेंगे ऐसा कारनामा, सुबह उठते ही इन 3 राशियों के लोग देखेंगे अलग दुनिया, जानें क्या होने वाला है