India News(इंडिया न्यूज), Viral Video: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां एक ग्राहक ने एक महिला कर्मचारी की स्पा सेंटर में पिटाई कर दी, जहां वह मसाज कराने गई थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्राहक ने इस महिला कर्मचारी की जूतों से पिटाई की। जिसके चलते स्पा सेंटर में काफी देर तक हंगामा होता रहा। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति मसाज कराने के लिए स्पा सेंटर पहुंचा था, जिसके बाद महिला कर्मचारी ने उसे बताया कि स्पा सेंटर बंद है, तो यह ग्राहक भड़क गया और महिला कर्मचारी की पिटाई करने लगा।

घटना सीसीटीवी में हुई कैद

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इस पूरी घटना और मारपीट का सीसीटीवी फुटेज कैद हो गया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है। बताया जा रहा है कि, यह घटना रविवार रात की है। यहां बलराम घुरैया नाम का व्यक्ति मसाज कराने आया था। जब वह पहुंचा तो महिला कर्मचारी ने उसे बताया कि स्पा सेंटर बंद है। कर्मचारी की बात सुनकर वह भड़क गया और अपना जूता निकालकर महिला कर्मचारी की पिटाई करने लगा। 

ताजमहल में बम-बम भोले! शिवलिंग लेकर पहुंची महिला ने किया जलाभिषेक; वीडियो वायरल

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

इस घटना के बाद महिला कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जब स्टाफ ने पुलिस को फोन किया तो आरोपी स्पा सेंटर से भाग चुका था। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

ऑफिस में महिला ने किया ऐसा डांस, देखने वालों का खुला रह गया मुंह, यूजर बोला- हम तो कभी छुट्टी नहीं लेंगे…