India News (इंडिया न्यूज), Virat-Anushka Spotted In Bengaluru : इस वक्त सोशल मीडिया पर विराट कोहली को लेकर बहुत सी चीजें वायरल हो रही हैं। पहले विराट कोहली ने गलती से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अवनीत कौर का फोटो लाइक किया जिसको लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया गया था, मामला बढ़ता देख विराट ने इस पर सफाई भी दी थी। अब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको फैंस इसी घटना से जोड़ रहे हैं। ये वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है जहां ये पावर कपल साथ में नजर आया। ये पहली बार था जब दोनों लोग किसी सार्वजनिक जगह पर एक साथ दिखे, वो भी विराट कोहली के इंस्टाग्राम लाइक पर विवाद के बाद और राहुल वैद्य के तंज कसने के बाद।

वायरल हो रहा वीडियो

आप वीडियो में देख सकते हैं कि, क्रिकेटर विराट जैसे ही अपनी कार से बाहर निकलते हैं, तो बीवी अनुष्का शर्मा को हाथ देते हैं ताकि वो आराम से नीचे उतर सकें। लेकिन अनुष्का उनका हाथ थामने की बजाय खुद ही कार के सहारे नीचे उतर जाती हैं। इसके बाद दोनों एक रेस्टोरेंट की तरफ जाते हैं, जहां अनुष्का आगे-आगे चल रही होती हैं। लुक्स की बात करें तो विराट सिंपल टी-शर्ट और ट्राउजर में नजर आए, जबकि अनुष्का क्लासी जंपसूट में दिखीं। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कई रिएक्शन आए- किसी ने लिखा, ‘लगता है अनुष्का गुस्से में हैं’, तो किसी ने इसे ‘पति-पत्नी की नॉर्मल ट्यूनिंग’ बताया।

सामने आई हेलीकॉप्टर क्रैश की वजह, चली गई 5 महिलाओं की जान, Video देख फट जाएगा कलेजा

अवनीत को लाइक कर फसें किंग कोहली

हाल ही में विराट कोहली ने अभिनेत्री अवनीत कौर की फोटो लाइक की, जिसमें वह ग्रीन टॉप और शॉर्ट स्कर्ट में नजर आ रही थीं। जब यह बात फैंस के संज्ञान में आई तो सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया। कुछ लोगों को लगा कि विराट ने अनजाने में ऐसा किया, जबकि कुछ ने इस पर सवाल उठाने शुरू कर दिए।

मीम्स की आई बौछार

बाद में विराट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सफाई दी। उन्होंने लिखा कि वह अपनी फीड साफ कर रहे थे और शायद एल्गोरिथम की वजह से यह लाइक हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि इस पर बेवजह अटकलें नहीं लगाई जानी चाहिए। लेकिन चूंकि सोशल मीडिया है, तो मीम्स तो बनने ही थे- लोगों ने इसे मजाक का हिस्सा बना लिया। वहीं, सिंगर राहुल वैद्य ने इस पूरे मामले पर मजाक करते हुए कहा कि अगर अब उनके अकाउंट से कोई फोटो लाइक की जाती है तो वह इसकी जिम्मेदारी न लेंगे, यह सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम की एक गलती होगी। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि विराट कोहली को ये बात कोई खास पसंद नहीं आई थी जिसके बाद उन्होंने राहुल को ब्लॉक मारा था।

Virat and Anushka spotted in Bengaluru yesterday
byu/Secret-Attitude3672 inBollyBlindsNGossip

सावधान! पैरों पर उभर रहीं ये नीली नसें देती हैं इस खतरनाक बिमारी का संकेत, जरा सी भी गलती पड़ेगी आपकी जान पर भारी, ऐसे करें पहचान?