India News (इंडिया न्यूज़), Vishal Instagram Video, दिल्ली: साउथ इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर विशाल अपने दमदार एक्टिंग और एक्शन के लिए काफी फेमस है। वहीं एक्टर को आखिरी बार फिल्म ‘मार्क एंटनी’ में देखा गया था। इस फिल्म को रविचंद्रन द्वारा बनाया गया था। यह एक साइंस फिक्शन टाइम ट्रैवल ड्रामा फिल्म थी। बात दें कि हाल में ही विशाल ने अपने साथ हुए भ्रष्टाचार के बारे में बड़ा खुलासा किया है। जिसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है। जैसे देखने के बाद सभी हैरान हो गए है।
फिल्म इंडस्ट्री में भ्रष्टाचार का किया खुलासा
अपने सोशल मीडिया पर विशान ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुए नजर आ रहे है। वीडियो में एक्टर ने बताया कि उन्हें अपनी फिल्म ‘मार्क एंटनी’ को हिंदी में रिलीज करने के लिए सेंसर बोर्ड के एक अधिकारी को 6.5 लाख रुपये देने पड़े हैं। क्योंकि इसके लिए उनका बहुत कुछ दांव पर लगा था और उन्हें फिल्म रिलीज करनी थी।
पीएम मोदी से की गुजारिश
इसके साथ ही बता दें कि वीडियो को शेयर करे हुए विशान ने कैप्शन में लिखा,
“भ्रष्टाचार को सिल्वर स्क्रीन पर दिखाया जाना ठीक है. लेकिन रियल लाइफ में ये गलत है. खासकर सरकारी दफ्तरों में और #CBFC मुंबई कार्यालय में तो और भी ज्यादा गलत है। इसलिए मैं ये मुद्दा महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और मेरे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी के ध्यान में ला रहा हूं। मेरी मेहनत की कमाई भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई..इसलिए आपसे आशा करता हूं कि हमेशा की तरह सत्य की जीत होगी..”
आखिरी में बता दें कि विशान की यह फिल्म 15 सितंबर को थिएटर में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के अदंर विशाल के अलावा एसजे सूर्या भी नजर आ रहे हैं। वहीं पिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया है।
ये भी पढ़े:
- Tamannah Bhatia On South Industry: तमन्ना ने खोली साउथ इंडस्ट्री की पोल, टॉक्सिक मैस्कुनैलिटी के जश्न पर की बात
- उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियारों के लिए बनाया नया कानून, किम जोंग उन ने कही ये बातें
- Mainpuri Breaking: गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा! नदी में नहाने गए पांच युवक डूबे, 3 की मौत; एक की हालत गंभीर