India News (इंडिया न्यूज), UP Nikay Chunav 2023,UP: निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान समाप्त हो गए हैं। इस चरण के लिए 370 निकायों के लिए 6929 विभिन्न पदों पर 39146 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सभी का भाग्य आज ईवीएम और मतपेटिकाओं में बंद हो गया है। मेरठ जिले के 45.59 फीसदी मतदाताओं ने निकाय चुनाव में मतदान किया। शहरी मतदाताओं का रुझान मतदान के प्रति कम रहा और देहात में बढ़-चढ़कर मतदान किया। बृहस्पतिवार की शाम पांच बजे तक शहर के 41.62 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया जबकि गत वर्ष 47.88 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं, किठौर में 71.02, हर्रा में 70.92 और खरखौदा में 69.71 फीसदी मतदान हुआ।

पांच बजे तक का मतदान 
नगर निगम मेरठ-  41.62
सरधना- 55.49
मवाना- 51.40
करनावल- 64.18
परीक्षितगढ़- 60.82
लावड़- 61.85
हस्तिनापुर- 58.63
सिवाल खास- 67.88
बहसूमा- 63.43
खरखौदा- 69.71
दौराला- 58.81
फलावदा- 58.84
किठौर- 71.02
शाहजहांपुर- 57.74
हर्रा- 70.92
खिवाई- 63.49
कुल-45.59

दो राउंड में होंगी काउंटिंग

EVM और मतपेटिका सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम के बाद भी समाजवादी पार्टी के लोग स्ट्रांग रूम पर डटे हुए हैं। सपाई EVM और मतपेटिकाओं की रखवाली कर रहे हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक DDUGU कैंपस में 13 मई को मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी।

मेयर-पार्षद पद के उम्मीदवारों के लिए पड़े वोटों की गिनती के लिए 80 टेबल लगाए जाएंगे। इन सभी टेबल पर दो राउंड में काउंटिंग शुरू होगी। पहले राउंड में 40 वार्डों की काउंटिंग होगी। इसके लिए डबल टेबल लगाया जाएगा। वहीं, दूसरे राउंड के लिए 80 टेबल पर ही 41 से 80 वार्ड के लिए वोटों की गिनती होगी।