India News (इंडिया न्यूज), Missile Control Technology: बढ़ते वक्त के साथ युद्धों में आधुनिक मिसाइलों का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। यही वजह है कि दुनिया का हर देश एक से बढ़कर एक खतरनाक मिसाइलें बना रहा है, ताकि दुश्मन देश को घर बैठे तबाह किया जा सकता है। इसलिए ध्वनि की गति से भी तेज चलने वाली मिसाइलें भी बना ली गई हैं। कई देशों के पास ऐसी मिसाइलें हैं जो हजारों किलोमीटर दूर बैठे दुश्मन को पलक झपकते ही तबाह कर सकती हैं।
क्या आपने कभी सोचा है कि अगर कोई मिसाइल गलती से अपने रास्ते से भटक जाए तो क्या होगा? क्या मिसाइल को फिर से सही लक्ष्य की ओर मोड़ा जा सकता है? क्या मिसाइल को बीच रास्ते में ही नष्ट किया जा सकता है? आइए जानते हैं इन सवालों के जवाब…
लक्ष्य तक कैसे पहुंचती हैं मिसाइलें
आपने देखा होगा कि जब कहीं से भी मिसाइल दागी जाती है तो वह सीधे अपने लक्ष्य पर जाकर गिरती है। क्या आपने कभी सोचा है कि मिसाइल लक्ष्य तक कैसे पहुंचती है? दरअसल, ऐसा मिसाइलों में लगे सेंसर और नेविगेशन सिस्टम की वजह से होता है, जिसकी मदद से मिसाइल अपना यात्रा पथ बनाती है और लक्ष्य का अनुसरण करते हुए उसकी ओर बढ़ती है और लक्ष्य को भेदती है।
अगर मिसाइल रास्ता भटक जाए तो
आपको जानकर हैरानी होगी कि कई बार मिसाइल रास्ता भटक जाती है, जिससे काफी नुकसान होता है। 9 मार्च 2022 को भारत की ब्रह्मोस हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल रास्ता भटक गई और गलती से पाकिस्तानी इलाके में गिर गई। यह मिसाइल हरियाणा के सिरसा इलाके से दागी गई थी, जो राजस्थान के महाजन फील्ड रेंज की ओर बढ़ रही थी, हालांकि रास्ता भटकने के बाद मिसाइल पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गई। भारत की ओर से दागी गई यह मिसाइल पाकिस्तान के शहर चन्नू मियां में 124 किलोमीटर अंदर गिरी। इस घटना के बाद कोर्ट ऑफ इंक्वायरी हुई, जिसमें एक ग्रुप कैप्टन समेत वायुसेना के तीन अफसरों को बर्खास्त कर दिया गया।
आ सकती है बड़ी तबाही
मिसाइलों के रास्ता भटकने से बड़ी तबाही आ सकती है। इससे जिस रूट पर मिसाइल रास्ता भटकती है, उसके हवाई क्षेत्र को खतरा रहता है और अगर मिसाइल आबादी वाले इलाके में गिरती है तो जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता है। वहीं, अगर कोई मिसाइल गलती से दुश्मन देश की ओर चली जाती है और उससे उस देश को कोई नुकसान पहुंचता है तो युद्ध जैसी स्थिति भी पैदा हो सकती है।
क्या मिसाइल को रोका जा सकता है?
अब सवाल यह है कि क्या रास्ता भटक चुकी मिसाइल को रोका जा सकता है? आपको बता दें, हर मिसाइल में एक कंट्रोल सिस्टम लगा होता है, जिसकी मदद से मिसाइलों को एक तय यात्रा पथ दिया जाता है। अगर गलती से कोई मिसाइल अपना रास्ता भटक जाती है, तो इन मिसाइलों को हवा में ही ब्लास्ट किया जा सकता है, इतना ही नहीं, इन्हें ऐसी जगह डायवर्ट किया जा सकता है, जहां आबादी न हो। हालांकि, कई बार तकनीकी दिक्कतों की वजह से मिसाइल को कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है और यह गलत दिशा में ब्लास्ट कर जाती है।