श्रद्धा हत्याकांड में हर रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं, आरोपी आफताब हर रोज़ बातें बदल रहा है, कई बार वो सभी बातों को भूल जाने की बात कहता है, अब पुलिस ने 4 दिन की और रिमांड मांगी है. श्रद्धा हत्याकांड मामले में आज आरोपी आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साकेत कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान आफताब ने कोर्ट के सामने अपना जुर्म कबूल किया है, आफताब ने कहा कि जो भी उसने किया वो गलती से किया. गुस्से में उसने श्रद्धा की हत्या कर दी. साथ ही आफ़ताब ने ये बात भी कही कि वह अब जांच में पुलिस की पूरी मदद कर रहा है
अब इतना समय हो गया है कि मैं बहुत कुछ भूल गया हूं : आफ़ताब
आफताब ने कहा “मैंने पुलिस को सारी जानकारी दे दी है कि कहां श्रद्धा की लाश के टुकड़े फेंके थे. अब इतना समय हो गया है कि मैं बहुत कुछ भूल गया हूं”. उसने कहा कि जो भी हुआ गलती से हुआ, हत्या गुस्से में की. आफताब ने अंग्रेजी में ही सारे सवाले के जवाब दिए. पुलिस जब उससे पूछताछ कर रही थी उस वक़्त भी वो अंग्रेजी में ही सवालों के जवाब देता है। साकेत कोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलिस ने रिमांड और बढ़ाने की मांग की थी, जिसके बाद कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की मांग पर आफताब की रिमांड चार दिन बढ़ा दी है.
जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाएगी पुलिस
पुलिस अब एक बार फिर इस मामले में उन जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाएगी, जहां आफताब ने शव के टुकड़ों को फेंका था, आफताब की रिमांड चार दिन बढ़ने के बाद अब दिल्ली पुलिस उसका पॉलीग्राफ टेस्ट कराएगी। और फिर नार्को टेस्ट होना है। सोमवार को नार्को टेस्ट नहीं हो सका था। इससे पहले कोर्ट ने गुरुवार को 22 नवंबर तक दिल्ली पुलिस को आफताब का नार्को टेस्ट कराने का आदेश दिया था। आफताब ने दिल्ली पुलिस को अब तक हत्या में इस्तेमाल हथियार, श्रद्धा की खोपड़ी, कपड़े और फोन की जानकारी नहीं दी है। अभी तक पुलिस को महरौली जंगल से केवल कुछ हड्डियां ही बरामद हुई हैस जिसे डीएनए जांच के लिए भेजा गया है।