India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का मेला चल रहा है। इस दौरान करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है। इसी से जुड़ा एक एआई वीडियो सामने आया है। जिसमें ये अनुमान लगाया गया है कि, अब से 144 वर्षों के बाद महाकुंभ का नजारा कैसा होगा। तकनीक के समागम से बनाए गए इस वीडियो को देखकर हर सनातनी अपने आप को गौरवान्वित महसूस करेगा। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि, साधु संत एक अलग रूप में ही नजर आ रहे हैं। 

साधु संतों का शरीर लग रहा रोबोट

सभी साधु संतों का शरीर मशीन से मना हुआ प्रतीत हो रहा है। मानों किसी ने रोबोट का साधु संतों का कपड़ा पहना दिया हो। सभी ईश्वर की साधना में लगे हुए हैं। घाट के किनारे बैठे साधु संत हाथ में आग लिए हुए ईश्वर की प्रार्थना करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच साधु संतों का सरदार प्रतीत हो रहा एक संत खड़ा होकर आसमान में नजर आ रहे एक ग्राफ से संपर्क साधने की कोशिश कर रहा है और आसमान में ऊपर से एक ड्रोन भी उड़ता हुआ नजर आ रहा है। बाकी सभी साधु संत ईश्वर से संपर्क साधने में लगे हुए हैं। हर कोई भगवान का ध्यान लगाते हुए नजर आ रहा है।

अब अपराधियों की खैर नहीं! यूपी पुलिस होगी और ज्यादा ताकतवर, बरेटा और ग्लॉक-19 पिस्टल से लैस होगी फोर्स

वीडियो को मिल चुके हैं लाखों व्यूज

वीडियो keyur_cgi नामक यूजर द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉम इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो को अबतक 7.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इसके अलावा, अगर हम लाइक की बात करें तो इस वीडियो को अब तक 388000 लाइक मिल चुके हैं। इसके अलावा इस वीडियो पर अब तक 978 लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं।

JDU सांसद अजय मंडल ने पत्रकारों से मांगी माफी, घटना के पांच दिन बाद पहुंचकर किया क्षमा याचना