इंडिया न्यूज:(Ranbir kapoor Alia bhatt) आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को एक साल होने वाले है, वहीं एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में 6 नवंबर 2022 को आलिया ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है। जिसके कुछ दिनों बाद ही आलिया और रणबीर ने अपनी बेटी का नाम ‘राहा’ सोशल मीडिया पर रिवील किया। बता दें आलिया जहां इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है, वहीं रणबीर अपनी फिल्म मैं झूठी तू मक्कार को लेकर चर्चा में हैं।
बता दें हाल ही में रणबीर इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में करीना के व्हाट विमेन वॉन्ट शो के चौथे सीजन के पहले एपिसोड में शिरकत की जिसकी वीडियो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस वायरल वीडियो में करीना रणबीर से आलिया और उनके रिश्ते से जुड़े सवाल पूछती हैं। करीना सवाल करती है कि जागते हुए लड़ाई करते हो या सो जाते हो? इस सवाल पर रणबीर मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहते है की “मैं सो जाता हूं सुबह फिर से शुरू करता हूं जब किसी कपल में लड़ाई होती है तो कई बार ऐसी बातें कही जाती हैं जो मायने नहीं रखती हैं हालांकि, झगड़े के बीच कही गई कई बातें ऐसी भी होती हैं जो सामने वाले के मन में रह जाती हैं जिसपर बातें करना बेहद जरूरी होता है क्योंकि ये चीजें हीट ऑफ द मोमेंट में कही जाती हैं जब लड़ाई होती है तो मैं दूर हो जाता हूंl”
इसपर शो की होस्ट और एक्टर की कजिन सिस्टर करीना कपूर एक और सवाल करते हुए कहती हैं कि आप इतने सेंसिबल कैसे हैं? रणबीर इसका जवाब देते हुए आगे कहते हैं कि “मुझे लगता है कि आलिया और मेरा रिलेशन काफी अच्छा है हमारे बीच जो स्पेस है वो और भी बेस्ट है एक्टर ने आलिया को आगे वकील कहते हुए बोला कि वो तब तक किसी बात पर बहस करती है जबतक अपना ओपिनियन ना रख दे लेकिन, मुझे ना कोई ईगो है ना ही मेरी कोई सेल्फ रिस्पेक्ट भले ही मैं सही हूं या गलत मैं सॉरी पहले कहता हूंl”
व्हाट विमेन वॉन्ट शो का वीडियो नीचे देखें
Also Read: उर्फी की साड़ी देख लोगों ने पकड़ लिया सिर , बोले- मुझसे शादी करलो…..