India News (इंडिया न्यूज), F16 Pakistani Pilot : पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है। यह पहली बार नहीं है जब दोनों देशों के बीच गरमागरम माहौल देखने को मिला हो। इससे पहले भी कई बार ऐसा हुआ है जब दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हुई हैं। इनमें से एक 2019 में बालाकोट एयरस्ट्राइक का समय था, जब भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान से पाकिस्तानी एफ-16 जेट को मार गिराया था।
लेकिन इसके बाद जेट भी क्षतिग्रस्त हो गया और पीओके में क्रैश हो गया। तब पाकिस्तानी सेना ने विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ लिया था। इसके बाद भारत के डर से पाकिस्तान को उन्हें महज 60 घंटे बाद ही सुरक्षित वापस करना पड़ा था। उस समय भी पाकिस्तान इस डर के साये में जी रहा था कि कहीं भारत उन पर सीधा हमला न कर दे।
भारत के डर से पाकिस्तान ने अभिनंदन को किया था रिहा
आज की तरह उस समय भी पाकिस्तान भारत की कार्रवाई से डरा हुआ था। इसी वजह से उसने विंग कमांडर अभिनंदन को बिना किसी शर्त के रिहा कर दिया था। इसके अलावा पाक विधानसभा के पूर्व स्पीकर अयाज सादिक ने भी माना कि अभिनंदन को पकड़ने के बाद पाकिस्तान को डर था कि अगर भारत ने उन पर हमला किया तो देश बर्बाद हो जाएगा। लेकिन इसके बाद सवाल उठे कि उस वक्त पाकिस्तानी F-16 जेट को उड़ाने वाला पायलट कौन था और उसके साथ क्या हुआ? आइए इस बारे में भी जानते हैं।
F-16 में कौन था, क्रैश के बाद उसके साथ क्या हुआ?
F-16 के पायलट के साथ क्या हुआ, इसकी जानकारी पाकिस्तान ने नहीं दी, लेकिन करीब छह साल पहले लंदन के वकील खालिद उमर ने अपने फेसबुक पोस्ट में दावा किया था कि विंग कमांडर अभिनंदन ने जिस F-16 को मार गिराया था, उसके पायलट को भीड़ ने भारतीय समझकर पीट-पीटकर मार डाला था। उनके मुताबिक, F-16 को पाकिस्तानी वायुसेना की 19वीं स्क्वाड्रन का पायलट शहजादुद्दीन उड़ा रहा था।
उमर ने अपने पोस्ट में लिखा था कि यह दुखद है कि पीओके में इजेक्ट करने के बाद पाकिस्तानी पायलट जिंदा था, लेकिन भीड़ ने उसे भारतीय समझकर बुरी तरह पीटा। जब बाद में उन्हें खबर मिली कि वह उनका अपना आदमी था, तब लोग शाहजाज को अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। वह एक रिटायर्ड एयर मार्शल का बेटा था। अभिनंदन और शाहजाज दोनों ने आसमान में लड़ाई की, लेकिन दोनों में से कोई भी नहीं बचा।
तीन-तीन रशियन लड़कियों के साथ डॉली चायवाला! Video देख जल-फुंक गए लोग, कहा- ‘पैसे की ताकत’