India News (इंडिया न्यूज), Military Power Of India And Pakistan: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने हाल ही में भारत और कश्मीर के रिश्तों को लेकर बात की है। पाकिस्तान ने भारतीय सेना को लेकर हास्यास्पद बयान देते हुए कहा है कि अगर भारत की 13 लाख की सेना पाकिस्तान को डरा नहीं सकती तो फिर चंद आतंकवादी भी उसकी किस्मत नहीं बदल सकते। इस बयान के बाद एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की सेनाओं की ताकत को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

इसी क्रम में आइए जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान की सेनाओं में से कौन सी सेना सबसे ज्यादा ताकतवर है और अगर युद्ध की स्थिति बनती है तो पाकिस्तान कितने दिनों तक भारत के सामने टिक सकता है।

भारतीय सेना की शक्ति

सैन्य ताकत के हिसाब से दुनिया भर के देशों की रैंकिंग करने वाली संस्था ग्लोबल फायरपावर के मुताबिक भारत के पास 14.44 लाख सक्रिय सैन्यकर्मी हैं, जो दुनिया में दूसरे नंबर पर है। भारत के मुकाबले पाकिस्तान के पास आधे से भी कम सैनिक हैं। भारत के पास पाकिस्तान से ज्यादा अर्धसैनिक बल भी हैं। भारत के अर्धसैनिक बल में 25,27,000 सैन्यकर्मी हैं, जबकि पाकिस्तान के पास सिर्फ पांच लाख हैं। भारतीय सेना के पास 4500 टैंक और 538 लड़ाकू विमान हैं। भारत की रैंकिंग वैल्यू 0.1025 है, जबकि पाकिस्तान की वैल्यू 0.1695 है।

भारतीय थल सेना की ताकत

भारतीय सेना में 14.55 लाख सैनिक सक्रिय मोड में हैं, जबकि 11.55 लाख सैनिक रिजर्व में हैं। 25 लाख से ज़्यादा अर्धसैनिक बल के जवान हैं। सेना के घातक टैंकों की बात करें तो उनके पास अर्जुन टैंक, ब्रह्मोस मिसाइल, टी-90 भीम टैंक, पिनाका रॉकेट सिस्टम, हॉवित्जर तोपें हैं।

भारत की नौसेना की ताकत

इसी तरह भारतीय नौसेना भी काफी ताकतवर है और लगातार अपनी ताकत बढ़ा रही है। भारतीय नौसेना कर्मियों की संख्या 1,42,251 है। भारत के पास 150 युद्धपोत और परमाणु पनडुब्बियां हैं। INS विक्रमादित्य और INS विक्रांत जैसे विमानवाहक पोत हैं।

वायु सेना की पावर

वायु सेना की बात करें तो भारत के पास भारतीय वायुसेना में 2229 विमान, 600 लड़ाकू विमान, 831 खेल विमान, 899 हेलीकॉप्टर हैं। भारतीय वायुसेना के प्रमुख लड़ाकू विमानों की बात करें तो हमारे पास राफेल, मिराज, मिग-29, सू-30 एमकेआई हैं। इसके अलावा मिसाइल सिस्टम में ब्रह्मोस, रुद्रम, अस्त्र, निर्भय, आकाश एयर डिफेंस सिस्टम शामिल हैं।

अमेरिका में पकड़ा गया भारत में 14 ग्रेनेड हमले करवाने वाला आतंकी, तहव्वुर राणा के बाद अब उसको लाने की तैयारी में NIA

पाकिस्तान कितना ताकतवर है?

ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स के मुताबिक पिछले साल पाकिस्तान दुनिया का नौवां सबसे ताकतवर देश था, जो इस साल 12वें स्थान पर पहुंच गया है। पाकिस्तान के पास हथियारों का भी जखीरा है। पाकिस्तानी सेना में 6,54,000 सक्रिय सैनिक हैं। उसके पास कुल 1434 विमान, 387 लड़ाकू विमान, 60 परिवहन विमान और 549 प्रशिक्षक विमान हैं। पाकिस्तान के पास 352 हेलीकॉप्टर और 4 एयर टैंकर हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के पास 57 अटैक हेलीकॉप्टर भी हैं।

पाकिस्तानी नौसेना की ताकत

पाकिस्तानी सेना के पास 3742 टैंक, 50,523 बख्तरबंद गाड़ियां, 752 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी हैं। पाकिस्तानी सेना के पास 692 मोबाइल रॉकेट लॉन्चर हैं। पड़ोसी देश के पास 114 नौसैनिक जहाज, 8 पनडुब्बी, 9 फ्रिगेट युद्धपोत हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के पास कई मिसाइलें भी हैं।

जिसे रोज डस्टबिन में डाल देते हैं उसी से मिलेगा कोरियन ग्लास स्किन, इस तरह करें इस्तेमाल