India News (इंडिया न्यूज), Mughal Emperor Grave Maintenance: इन दिनों पूरे देश में मुगल बादशाह औरंगजेब को लेकर बहस चल रही है। महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को हटाने की जोरदार मांग हो रही है। दरअसल, एक आरटीआई के सामने आने के बाद से ही पूरे देश में औरंगजेब को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इस आरटीआई से खुलासा हुआ है कि औरंगजेब जैसे क्रूर शासक की कब्र के रखरखाव के लिए सरकार हर साल एक बड़ी रकम दे रही है। वहीं छत्रपति शिवाजी महाराज के मंदिर के रखरखाव के लिए सिर्फ 250 रुपये प्रति माह दिए जाते हैं।

केंद्र सरकार के भारतीय पुरातत्व विभाग ने औरंगजेब की कब्र के लिए अब तक तीन साल में करीब 6.50 लाख रुपये खर्च किए हैं। वहीं, साल 2021-22 में कब्र के रखरखाव पर 2,5 5,160 रुपये खर्च किए गए। ऐसे में सवाल उठता है कि देश में किस मुगल बादशाह के मकबरे के रख-रखाव पर सबसे ज्यादा पैसा खर्च किया जा रहा है?

मुगल बादशाह की देखभाल

भारत में मुगलों द्वारा बनाई गई कई इमारतों का रख-रखाव पुरातत्व विभाग द्वारा किया जा रहा है। इन ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण के लिए एएसआई हर साल एक बड़ी रकम खर्च करता है। एएसआई कई मुगल बादशाहों की कब्रों का रख-रखाव भी करता है। ये सभी कब्रें बहुत पुरानी हैं। ऐसे में हर साल दरारों की मरम्मत और रंग-रोगन का काम किया जाता है। इन सभी कामों के लिए एएसआई की ओर से फंड जारी किया जाता है।

‘जिन्हें रंगों से दिक्कत है, वो देश से निकल लें…’, योगी के मंत्री ने मुसलमानों को दी सीधी चेतावनी, मचेगा बवाल!

किन कब्रों पर है ज्यादा खर्च

इन सभी विवादों के बीच सवाल उठ रहा है कि किस मुगल बादशाह के मकबरे के रख-रखाव पर सबसे ज्यादा पैसा खर्च किया जाता है। मुगल बादशाहों की कब्रों पर कितना पैसा खर्च किया जाता है, इसका कोई आंकड़ा मौजूद नहीं है। हालांकि, अनुमान है कि भारत सरकार ताजमहल के संरक्षण पर सबसे ज्यादा खर्च करती है। ताजमहल में मुगल बादशाह शाहजहां और मुमताज की कब्रें मौजूद हैं। ताजमहल के संरक्षण पर हर साल लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2015-16 से 2017-18 के बीच जाम महल के संरक्षण और पर्यावरण विकास पर 12.46 करोड़ रुपए खर्च किए गए। इसी तरह अन्य प्रमुख मुगल शासकों की कब्रों के रखरखाव पर भी लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं।

Pakistan के इस शहर में जमकर खेली जाती है Holi, नहीं होता कोई दंगा! हिंदू-मुस्लिम की मोहब्बत देख फुक जाता है कट्टरपंथियों का कलेजा