इंडिया न्यूज़ (Ileana D’Cruz Child Father): कल यानी कि 18 अप्रैल को इलियाना डिक्रूज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की, जिसके जरिए उन्होंने बताया कि वह जल्दी मां बनने वाली है। खबर को सुनने के बाद कई लोगों ने उन्हें बधाईयां भी दी और कई लोग का सवाल यह था कि इस बच्चे का पिता कौन है। इस सवाल का जवाब अभी तक नहीं मिल पाया है लेकिन उनकी पहले की रिलेशनशिप से लोग अंदाजा लगाने लगे हैं।
इलियाना डिक्रूज की पोस्ट
इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो पोस्ट की उसके कैप्शन मैं लिखा “जल्द आ रहा है, मैं अब इंतजार नहीं कर सकती मेरे छोटे से डार्लिंग से मिलने के लिए” इसके साथ ही बता दे की पोस्ट में उन्होंने दो तस्वीर साझा की, जिसमें पहली तस्वीर में बच्चे की ड्रेस थी। जिस पर “And so the adventure begins” लिखा था और दूसरी पोस्ट पर मामा नाम का पेंडेट था।
कौन है इलियाना के बच्चे का पिता
इलियाना के बच्चे का पिता कौन है। इस बात की पुष्टि तो नहीं हुई है लेकिन उनके पहले के रिलेशनशिप से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है। इलियाना काफी लंबे समय तक ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर एंड्रयू नीबोन को डेट कर चुकी हैं। वही खबरें आई थी कि 2019 में दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था। उसके बाद से ही इलियाना का नाम कैटरीना कैफ के भाई सेबस्टियन कैफ के साथ जुड़े जाने लगा। वही बता दें की पिछले साल इलियाना कैटरीना के साथ मालदीव की ट्रिप पर भी गई थी पर इलियाना के रिलेशन को लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई हैं।
इलियाना की आने वाली फिल्म
अगर इलियाना के काम के बारे में बात करें तो इलियाना जल्द ही तेरा क्या होगा लवली में नजर आने वाली हैं।
ये भी पढ़े: धड़क 2 के रीलिज की सच्चाई आई सामने, करण जौहर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया सच