India News (इंडिया न्यूज), 7 Year Old Girl Wear Burqa : बेल्जियम, फ्रांस, डेनमार्क, ऑस्ट्रिया, नीदरलैंड, और बुलगारिया, स्विट्जरलैंड जैसे देशों में पब्लिक प्लेस में बुर्का पहनने पर रोक लगी हुई है। भारत में भी बुर्का को लेकर कुछ राज्यों में तनाव देखने को मिला था। उस वक्त ये मुद्दा गरमाया था कि, स्कूल-कॉलेज में बुर्के पर बेन लगे। देश में इस मुद्दे को लेकर जमकर राजनीति हुई थी।

लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बुर्का पहने एक छोटी सी लड़की जिसकी उम्र 7 साल बताई जा रही है, एक उम्रदराज शख्स के बगल में खड़ी नजर आ रही है। वीडियो में उस उम्रदराज शख्स ने बच्ची को लेकर जो दावा किया है उसे सुनकर आप हैरानी में पड़ जाएंगे।

इंसानों से पहले धरती पर रहते थे ऐसे लोग, वैज्ञानिकों को अचानक मिली 4 अरब साल पुरानी दुनिया, पालात में दिखा ऐसा खजाना…फटी रह गई आंखें

उम्रदराज शख्स ने लड़की को लेकर क्या कुछ कहा?

वीडियो में उम्रदराज शख्स ने बुर्का पहने लड़की को अपने बगल में खड़ा कर रखा है। शख्स आगे कहता है कि जब ये 7 लाख की लड़की मेरे पास नकाब पहने आई तो उसको हैरानी हुई। तो उस शख्स ने उनके वालिदेन (माता-पिता) से पूछा कि आपने 7 साल की बच्ची को क्यों ऐसे कर रखा है। शख्स ने कहा कि, मुझे लगा कि लड़की के परिवार वाले काफी ज्यादा सख्त होंगे, बड़े धार्मिक और रूढ़िवादी होंगे।

‘जो अम्मी पहनती है वो पहनना है’

फिर शख्स ने बच्ची के पिता से बात करते हुए पता चला कि वो गांव देहात में रहते हैं और वो बहुत लिबरल हैं। पिता ने बताया कि हमारी और भी बच्चियां हैं लेकिन वो ऐसा नहीं करती हैं। बच्ची ने कहा कि येमेरी चॉइस है, कि जो अम्मी पहनती है वो पहनना है। पिता ने कहा कि हमने कभी उससे बुर्का पहने को नहीं कहा, और चाहते भी नहीं हैं कि वो कुछ ऐसा करें। उम्रदराज शख्स आगे लिबरल होने की बात करते हुए कहता है कि, उसके वालिदेन काफी ज्यादा लिबरल हैं, जो उनकी 7 साल की बच्ची जो चाहती है वो कर रही है। उन्होंने अपनी मर्जी बच्ची पर नहीं ठोपी।

शख्स वीडियो के आखरी में कहता है कि ये नया परिप्रेक्ष्य ये सिखाता है कि, लोगों को अदर लिबरल की जो डेफिनेशन है वो उसे ठोड़ा बड़ा करें। जो जैसा रहना चाहता है, उसे वैसे रहने दें। बच्ची भी आखिर में कहती है कि, अम्मी ने पहना था तो मैने भी पहना। फिलहाल अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि ये वीडियों कहा का है और इसमें दिख रहा शख्स कौन है।

मुगल हरम के घिनौना राज, जहां इश्क करना था गुनाह, जानें साज़िश और मौत का काला सच!