India News (इंडिया न्यूज), Wife Cheats Husband: सोशल मीडिया पर आये दिन ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं जो हमें सोचने पर मजबूर हो कर देते हैं। वैसे तो विवाह से इतर पराये मर्द या स्त्री के साथ संबंध बनाना आज को बड़ी बात नहीं लगती लेकिन कुछ घटनाओं आज भी हमें हैरान कर देती हैं। इन दिनों सोशम मीडिया पर ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। पत्नी अपने पति से बेफफाई करती है। लेकिन इसके बाद पति जो काम करता है उसने सबको हैरान कारके रख दिया है। क्यों कैमरे के सामने शायद ही ऐसा पहले कभी हुआ हो।
आखिर क्या है वीडियो में?
अक्सर पति या पत्नी अपने पार्टनर को गैर स्त्री-पुरुष के साथ रंगे हाथों पकड़ लेते हैं। लेकिन बड़ी बात यह होती है कि इसके बाद क्या होता है। ऐसे मामलों में या तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाती है या फिर दोनों के साथ मार पीट होती है। या मामला ज्यादा बिगड़ता है तो दोनों में डायवोर्स हो जाता है। लेकिन इस शख्स ने जब अपनी पत्नी को गैर मर्द के साथ पकड़ा तो ऐसा कुछ भी नहीं किया।
शख्स ने जब अपनी पत्नी को गैर मर्द के साथ पकड़ा तो एक भीड़ के सामने वीडियो बनाते हुए उसने पत्नी से सारे अधिकार छीन लिए। दरअसल उसने पहले तो पत्नी के सर पर पानी डालते हुए उसका सिन्दूर मिटा दिया और फिर उसके गले से मंगल सूत्र भी उतार लिया।
वायरल हुआ वीडियो, लोग हैरान
इस घटना के बाद यह वीडियो सोशल मीडया पर वायरल हो गया। लोग इस वीडियो को देख अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं। इसमें अधिकतर लोग पति के पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं। किसी ने लिखा – “यह असली मर्द है।” तो कसी ने लिखा कि- ‘तुम इससे बेहतर पत्नी डिजर्व करते हो।’ वहीं कुछ ने महिला के बनाने फेमिनिज्म पर भी निशाना साधा।