इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,The Kapil Sharma Show): छोटे पर्दे पर आने वाला सोनी टीवी चैनल का बहुचर्चित कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का तीसरा सीजन जब ऑफ एयर हुआ था, तो शो के नियमित दर्शक काफी हताश हुए थे। हालांकि फिर सितंबर 2022 में इस शो को एक बार फिर से शुरू किया गया था। वहीं अब फिर ये खबर सामने आ रही है कि जल्द ही ये सीजन भी ऑफ एयर हो सकता है।
कपिल के फैंस हो सकते हैं हैरान
बता दें, द कपिल शर्मा शो के जरिए कपिल लोगों को हंसाने के लिए जाने जाते हैं। शो के लाखों नियमित दर्शक हैं। अगर आप भी इस शो के दर्शक हैं तो यह खबर आपको थोड़ा हैरान कर सकती है। क्योंकी पिछले कुछ दिनों से इस सीजन के ऑफ एयर होने की खबरें चल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि जून में द कपिल शर्मा शो का चौथा सीजन ऑफ एयर हो जाएगा।
हालांकि इस खबर के सामने आने के बाद शो के फैंस के मन में सवाल उठने लगे कि क्या सच में कपिल का शो बंद हो जाएगा। बता दें मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मानें तो कपिल का कहना है कि अभी तक कुछ फाइनल नहीं है। उन्हें लाइव टूर के लिए जुलाई में यूएसए जाना है। “हमलोग देखेंगे उस समय क्या करना है”
कपिल के इस बयान से शो के बंद होगा या नहीं अभी कुछ भी तय नहीं है। साथ ही बता दें, द कपिल शर्मा शो का पहला एपिसोड 23 अप्रैल 2016 को शुरू हुआ था, जिसके बाद से अब तक चार सीजन्स के जरिए कपिल शर्मा अपने बाकी साथियों के साथ मिलकर लोगों को हंसाते आ रहे हैं।
Also Read: रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना ने पूरी की एनिमल की शूटिंग, बॉबी देओल संग किया सेलिब्रेट