India News ( इंडिया न्यूज़ ), Winter Skincare For Kids, दिल्ली: इस साल की सर्दियों दस्तक दे चुकी है और सर्दियों के मौसम में रूखी और फटी त्वचा होना एक आम बात है। जिसको देखते हुए इसकी देखभाल भी लोग अक्सर करते हैं लेकिन इस देखभाल में वह नन्हे बच्चों को अनदेखा कर देते हैं क्योंकि उनकी त्वचा पहले से ही कोमल होती है। आमतौर पर यह सच होता है लेकिन कोमल त्वचा का भी ख्याल रखना उतना ही जरूरी है जितना आम त्वचा का ख्याल रखना है। शिशु की त्वचा कोमल और काफी नाजुक होती है इसलिए ये महत्वपूर्ण है कि त्वचा की देखभाल सही तरीके से की जाए ऐसे में करीना कपूर खान ने बातचीत के दौरान यह चीज शेयर करी कि वह अपने बच्चों की त्वचा का ख्याल रोजाना कैसे रखती है।

सूखेपन और जलन को रोके

एक्ट्रेस ने बातचीत करते हुए बताया कि बच्चों की त्वचा काफी ज्यादा नाजुक होती है और उसमें सूखापन और सूजन होने का खतरा काफी ज्यादा होता है। इस बात को एक्ट्रेस अपने शब्दों में कहती है, “मैं अक्सर हल्के मुलायम या फिर सही त्वचा पर देखभाल करने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हूं। जिससे की त्वचा को किसी भी तरीके की परेशानी ना हो और उसमें कोई भी परेशान करने वाले तत्व भी ना हो”

सही डाइट और नींद भी है जरूरी

करीना ने यह भी शेयर किया, “मेरे रोजाना के त्वचा के देखभाल की रूटीन में, मैं दिन में दो बार इसको करती हूं। जिसमें नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। जो हल्की होती हैं और बच्चों पर उपयोग करने में भी काफी सुरक्षित होती है। एक अच्छी त्वचा रोजाना देखभाल करने के लिए अच्छी डाइट भी मांगती है, इसलिए मैं हमेशा इस चीज का ध्यान रखती हूं कि मेरे बच्चों को अच्छा खाना मिले और वह पूरी नींद भी ले और मैं उनकी शारीरिक गतिविधियों पर भी पूरी नजर बनाए रखती हूं”

बच्चों के लिए सही चीजों का करें इस्तेमाल

बच्चों की नाजुक त्वचा के लिए शिया बटर, ग्लिसरीन और विटामिन के साथ हाइड्रेटिंग तत्व का इस्तेमाल करना काफी महत्वपूर्ण माना गया है। करीना इस बात पर कहती है। सफाई के लिए मैं हमेशा एक सही चीज की तलाश में रहती हूं। जो केमिकल से मुक्त हो, जिसमें नेचुरल चीज हो, एक बच्चे की त्वचा शुरू से ही नरम और कोमल होती है। जिसकी देखभाल करना और भी ज्यादा जरूरी माना जाता है”

 

ये भी पढ़े: