इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Tara Sutaria): तारा सुतारिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर लोगो को कन्फ्यूज्ड कर दिया है. क्योकि तारा सुतारिया को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड आदर जैन से ब्रेकअप कर लिया है,हालांकि अभी तक दोनों ने ब्रेअकप कि बात की पुष्टि नहीं की है.
दरअसल, हाल ही मे तारा सुतारिया ने अपने इंस्टा पर एक डिनर डेट की फोटो शेयर कि है. इस फोटो मे तारा व्हाइट कलर की ड्रेस मे हल्के मेकअप और खुले बाल और चेहरे पर पडंती मोमबत्ती की रोशनी मे दाहिना हाथ को चेहरे पर रखकर कैमरे की ओर देखकर क्यूट स्माइल देती हुई कफी ज्यादा क्यूट लग रही है.
इस फोटो के साथ ही तारा ने एक कोट भी लिखा है, ‘आपका अपना विचार, मैं उसे करने से पहले भूल गई थी। छोटी-छोटी बातें करते रहना चाहिए। मैं जैसे जीते जागते सपना देख रही हूं। मैं राजा की तरह खुश हूं और बेवकूफ भी लग रही हूं। मुझे लगता है, यही सब कुछ है.
Also Read: ट्रिपलिंग और फोर मोर शॉट्स फेम मानवी ने की सीक्रेट इंगेजमेंट, मौनी राय सहित इन सितारों ने दी बधाई