India News (इंडिया न्यूज़), AI vs Human: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसकी चर्चा देश के कोने कोने तक हो रही है। इस वीडियो में एक Robot और एक महिला के बीच मजेदार खेल देखने को मिलता है। इस वीडियो में महिला ने AI Robot को ही पगल बना दिया। इस वीडियो में जो खास चीज है वो ये है कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मानव बुद्धिमत्ता के बीच एक मज़ेदार तुलना दिखाई गई है।
- इंसानी दिमाग ने AI को बनाया पागल
- वीडियो ने दी सीख
सावधान! दोपहर की झपकी ले सकती है आपकी जान…
इंसानी दिमाग ने AI को बनाया पागल
इस वीडियो में, एक मानव जैसा रोबोट इंसान जैसी ही नकल करने की कोशिश करता है, लेकिन जब महिला उससे वो सब्जी से भरा थैला छीन लेती है तो वो बहुत ही हैरान हो जाता है और आस पास उस बैग को ढूंढ़ने लगता है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर इसलिए तेजी से वायरल हो रहा है क्यूंकि इस वीडियो में दिखाया गया आखिर किस तरह एक इंसानी दिमाग ने AI को भी पागल बना दिया।
वीडियो ने दी सीख
वैसे तो ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। लेकिन क्या अआप जानते हैं कि इस वीडियो के पीछे एक बेहतरीन मैसेज भी छुपा हुआ है। दरअसल, रोबोटिक दिमाग और मानवीय दिमाग के बीच अंतर होता है। और हास्य और विडंबना से भरा यह दृश्य AI के भविष्य और मानवीय अंतर्ज्ञान से मेल खाने की इसकी क्षमता पर बहस को जन्म देता है। क्या AI वास्तव में लोकप्रिय हो रहा है, या फिर अभी भी मनुष्य का दबदबा है? इस वीडियो को देखने के बाद आप खुद ही फैसला कर लेंगे।
सरपंच के इस खास आदमी का कुएं से मिला शव, कई दिनों से था लापता, जानिए क्या रही मौत की वजह