India News (इंडिया न्यूज), Model sold face: आज के समय में लोग पैसे कमाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। जिसका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है। इन दिनों एक ऐसी ही घटना सामने आई है। जहां एक महिला ने अपना चेहरा 1,500 पाउंड यानी करीब 1 लाख 60 हजार रुपये में बेच दिया और अब जब उसे सच्चाई पता चली तो वह दंग रह गई और सोच रही है कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया!
दरअसल हुआ यह कि लूसी नाम की एक महिला ने कई अन्य सेलेब्रिटीज की तरह अपना चेहरा एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्ट-अप को बेचा, जिसके लिए कंपनी ने उसे अच्छी रकम दी। इसे पाकर लूसी काफी खुश हो गई। लेकिन अब कंपनी ने बताया कि वे उसका चेहरा कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं, वो भी उसकी इजाजत के बिना क्योंकि कंपनी ने उससे उसका चेहरा खरीद लिया है।
मॉडल के साथ कैसे हुआ खेल?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लूसी ने अपने चेहरे के अधिकार एक AI स्टार्ट-अप को दे दिए। इसके इस्तेमाल के लिए उसने एक एग्रीमेंट भी साइन किया और इस प्रक्रिया के लिए लूसी को अपने AI मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए कई वीडियो रिकॉर्डिंग जमा करनी पड़ी। डेली स्टार को दिए इंटरव्यू में उसने कहा कि मैंने उन्हें कई तरह के वीडियो दिए जिन्हें बनाने में मुझे दो घंटे से ज्यादा का समय लगा! हालांकि, मुझे इसका अहसास तब हुआ जब उनके दिए पैसे खत्म हो गए।
‘मैं थोड़ी असहज महसूस करती हूं’
अपने बयान के बारे में लड़की ने आगे कहा कि मुझे इस बात का बहुत अफसोस है। हालांकि मुझे जो पैसे मिले वो अच्छे थे, लेकिन बाद में जो भी मिला, उससे मैं थोड़ी असहज महसूस करती हूं। अब मुझे डर है कि कहीं ये लोग मेरा चेहरा इस्तेमाल करके कुछ गलत न कर दें! हो सकता है कि मुझे भविष्य में भी इसका खामियाजा भुगतना पड़े।
आपको बता दें कि इस मामले में कंपनियां नकली अवतार के लिए असली चेहरे का इस्तेमाल करती हैं। इस बारे में टेक न्यूज साइट द इंफॉर्मेशन में एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी, जिसमें मेटा ने कथित तौर पर पेरिस हिल्टन, स्नूप डॉग, चार्ली डी’एमेलियो जैसी मशहूर हस्तियों को पैसे देकर उनके चेहरे का इस्तेमाल करने की अनुमति ली है। इसके लिए कंपनियां मॉडल और एक्टर्स को लाखों रुपये भी देती हैं।