India News (इंडिया न्यूज), World Richest Family: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की बात आते ही एलन मस्क या जेफ बेजोस का नाम जहन में आता है। भारत में मुकेश अंबानी इस सूची में सबसे आगे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे अमीर परिवार कौन सा है? हाल ही में यह ताज अबू धाबी के शाही परिवार अल नाहयान से छिनकर अमेरिकी रिटेल दिग्गज वॉल्टन फैमिली के सिर सजा है। वॉलमार्ट के मालिक इस परिवार की कुल संपत्ति 432 अरब डॉलर (करीब 35.88 लाख करोड़ रुपये) पहुंच गई है, जिससे वह दुनिया का सबसे अमीर परिवार बन गया है।
कौन है दुनिया का सबसे अमीर परिवार?
वॉल्टन परिवार अमेरिका की प्रसिद्ध रिटेल चेन वॉलमार्ट का मालिक है। इस कंपनी की स्थापना 1962 में सैम वॉल्टन ने अमेरिका के आर्कान्सा में की थी। तब से यह व्यवसाय लगातार बढ़ता चला गया और आज दुनिया के सबसे बड़े सुपरमार्केट ब्रांडों में से एक बन चुका है। इसकी बदौलत वॉल्टन परिवार की संपत्ति आज 432 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। इससे पहले यह खिताब अल नाहयान परिवार के पास था, जिसकी कुल संपत्ति 2,82,08,53,19,75,000 रुपये (करीब 282 खरब रुपये) है। वॉल्टन फैमिली के आगे अब यह शाही परिवार दुनिया का दूसरा सबसे अमीर परिवार बन गया है।
महाकुंभ के समापन के बाद CM Yogi की पहली प्रतिक्रिया, PM Modi के पोस्ट पर कही ये बात
कैसी है अल नाहयान परिवार की शाही जिंदगी?
अबू धाबी का अल नाहयान परिवार संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के नेतृत्व में दुनिया की सबसे धनी शाही फैमिली में शामिल है। इस परिवार के पास लग्जरी महल, सोने से सजी सुपरयॉट, प्राइवेट जेट और महंगी कारों का अनगिनत कलेक्शन है। अबू धाबी में स्थित कस्र अल वतन इस परिवार का मुख्य महल है, जो किसी सपनों के महल से कम नहीं। सफेद पत्थरों से बना यह आलीशान महल 3.80 लाख वर्गफुट में फैला हुआ है, जिसमें 37 मीटर ऊंचा गुंबद बना है। महल में 1000 से ज्यादा कमरे, मूवी थियेटर, बॉलिंग एली, कई स्विमिंग पूल और एक भव्य मस्जिद भी है। परिवार के सदस्य पेरिस और लंदन समेत दुनिया के कई देशों में महलनुमा संपत्तियों के मालिक हैं। लंदन में उनकी कई प्रॉपर्टी होने की वजह से शेख खलीफा को “लैंडलॉर्ड ऑफ लंदन” भी कहा जाता था।
5000 करोड़ की सुपरयॉट और सोने का जहाज
अल नाहयान परिवार के पास एक खास ब्लू सुपरयॉट है, जिसकी लंबाई 591 फीट है और कीमत 4991 करोड़ रुपये बताई जाती है। इस जहाज पर गोल्फ कोर्स, हेलिपैड और कई अन्य हाई-टेक सुविधाएं मौजूद हैं। यही नहीं, उनके पास एक गोल्ड प्लेटेड बोइंग 747-400 प्राइवेट जेट भी है, जिसे एक उड़ती हुई हवेली में तब्दील किया गया है। इसके अलावा, परिवार के पास सोने की परत चढ़ी लग्जरी कारें, जिनमें लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर एसवी जैसी सुपरकारें भी शामिल हैं।
बदल गया सबसे अमीर परिवार का ताज
हालांकि अल नाहयान परिवार की दौलत और शानो-शौकत किसी से छिपी नहीं है, लेकिन अब वॉल्टन परिवार ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। वॉलमार्ट के मालिकों की यह कामयाबी बताती है कि रिटेल बिजनेस से भी अपार संपत्ति अर्जित की जा सकती है। इस बदलाव के साथ अब दुनिया के सबसे अमीर परिवार का ताज अरब देशों से हटकर अमेरिका के हाथों में आ गया है।
डबल हो जाएगा पैसा, Post Office के इस स्कीम को सुन घर में कभी नही रखेंगे कमाई