India News (इंडिया न्यूज), Yashtika Acharya Powerlifting Accident : राजस्थान के बीकानेर जिले में जूनियर नेशनल गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता पावर-लिफ्टर यष्टिका आचार्य की मौत हो गई, पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी है। अभ्यास के दौरान 270 किलोग्राम की रॉड गर्दन पर गिरने से महिला पावरलिफ्टर यष्टिका आचार्य (17) की मौत जिम में हुई। नया शहर एसएचओ विक्रम तिवारी ने बताया कि मंगलवार को 270 किलोग्राम की रॉड गिरने से स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी की गर्दन टूट गई।
हादसे के तुरंत बाद आचार्य को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तिवारी ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ, जब ट्रेनर जिम में यष्टिका से वजन उठवा रहा था। इस हादसे में ट्रेनर को भी मामूली चोटें आई हैं।
एसएचओ ने बताया कि परिवार ने इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं कराया है। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को शव परिवार को सौंप दिया गया। पावरलिफ्टिंग एक ताकतवर खेल है, जिसमें तीन लिफ्टों पर अधिकतम वजन उठाने के तीन प्रयास होते हैं स्क्वाट, बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट। यह खेल ओलंपिक का हिस्सा नहीं है।
Viral Video: शक्ल से गधा, शरीर से जेब्रा! चीन के चिड़ियाघर में अनोखा नजारा देख भौंचक्के रह गए लोग
यष्तिका का ट्रेनर भी चोटिल
यष्तिका आचार्य एक प्रतिभाशाली वेटलिफ्टर थीं। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते थे। वह देश के लिए एक उभरता हुआ सितारा थीं। उनकी क्षमता और मेहनत से उन्हें खेल जगत में खास पहचान मिली थी। बीकानेर में ट्रेनिंग के दौरान वह 270 किलो वजन उठा रही थीं। अचानक, यह भारी वजन उनकी गर्दन पर गिर गया। इसके बाद, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटना
खेलों में घातक दुर्घटनाएं, हालांकि असामान्य हैं, पहले भी हो चुकी हैं। क्रिकेट के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के फिलिप ह्यूज की 2014 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान सीन एबॉट की बाउंसर लगने से मौत हो गई थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम के डॉक्टर पीटर ब्रुकनर ने बताया कि इससे पहले ऐसे केवल 100 मामले ही रिपोर्ट किए गए थे। फिलहाल उनके परिवार ने इस मामले को लेकर केस दर्ज नहीं करवाया है। यष्टिका ने अपने छोटे से करियर में कई उपलब्धियाँ हासिल की थीं। उनकी मौत से खेल जगत में शोक की लहर है।
सास करती थी टॉर्चर, WhatsApp पर बहू ने डॉक्टर से उनके लिए मांगी ऐसी दवा, जानकर उड़ गए सभी के होश