India News (इंडिया न्यूज), Indian Army: सोशल मीडिया पर एक शख्स ने एक वीडियो पोस्ट किया है जो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स बात रहा है कि भारतीय सेना कितनी ताकतवर होने के साथ-साथ कितनी दयालु भी है। दरअसल, मंगलवार देर रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में कई ठिकानों पर मिसाइल से बड़ा हमला किया है। इस हमले में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। सेना के इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है।

भारतीय सेना का पराक्रम

भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में कुल नौ जगहों को निशाना बनाया गया है। सरकार ने कहा है कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। सरकार ने कहा है कि पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई केंद्रित और नपी-तुली और गैर-आक्रामक प्रकृति की रही है। यह भारतीय सेना की ताकत के साथ-साथ उसकी दयालुता को भी दर्शाता है।

डॉक्टर बनने की चाह थी, तकदीर ने बना दिया डीड राइटर, 43 सालों में 45 हजार से अधिक ‘डीड’ तैयार कर चुके हैं दिनेश बंसल

‘भारतीय आर्मी जैसा कोई नहीं’

वायरल वीडियो में भारतीय सेना के कैंप के पास पहुंचा शख्स कहता नजर आ रहा है कि दुनिया में आर्मी तो बहुत हैं पर भारतीय आर्मी जैसा कोई नहीं। ‘इतनी टेंशन के बीच भी वो पूछ रहे हैं (पर्यटकों से) कि आपको किसी चीज की जरूरत तो नहीं। खाना है या नहीं? कोई दिक्कत हो तो फोन कर देना। हर देश की एक आर्मी होती है पर इंडियन आर्मी की बात ही कुछ और है। इतनी टेंशन में भी चेहरे पर स्माइल है। उन्होंने हमें टेंशन के माहौल में भी यहां आने दिया। क्योंकि वो जानते हैं कि ‘जब तक हम हैं, सब सुरक्षित हैं।’ बता दें कि पाकिस्तानी आर्मी अब भी भारत पर कायराना हमले कर रही है, पर भारतीय सेना उसका मुंह तोड़ जवाब दे रही है।’

कांग्रेस नेता अजय राय की बढ़ी मुश्किलें, राफेल का मजाक उड़ाना पड़ा भारी, हो गया तगड़ा एक्शन!