India News (इंडिया न्यूज), Viral News: कुढ़नी तुर्की थाना क्षेत्र के तुर्की यादव मार्केट स्थित आभूषण दुकान में शुक्रवार को एक बड़ी लूट की वारदात हुई। अपराधियों ने हथियार के बल पर दुकानदार से 10 लाख रुपये के आभूषण लूट लिए। इस घटना को अंजाम देने वाले छह अपराधी दो बाइकों पर सवार होकर आए थे। यह लूट करीब दोपहर 3 बजे के आस-पास हुई। सभी अपराधी अपने चेहरों को गमछा से ढके हुए थे, ताकि उनकी पहचान न हो सके।
घटना का विवरण
घटना के समय तीन अपराधी दुकान के अंदर गए, जबकि तीन बाहर खड़े रहे। दुकान के बाहर खड़े लोगों को पहले ही पकड़ लिया गया और फिर अपराधी दुकान के अंदर घुस गए। आभूषण दुकान के मालिक, विकास कुमार, जो कि केरमाडीह के निवासी हैं, को पहले पीटा गया, फिर अपराधियों ने खुले लॉकर (सेफ) और काउंटर में रखे सोने और चांदी के आभूषण लूट लिए। इस दौरान दुकान में पहले से मौजूद तीन-चार महिला ग्राहकों के आभूषण भी लूटे गए।
लूट में नगद 50,000 रुपये और 10 से 12 लाख रुपये के आभूषण शामिल थे। इन आभूषणों में कई प्रकार के सोने और चांदी के गहने थे। अपराधियों ने महज सात मिनट के भीतर पूरी घटना को अंजाम दिया और फिर तुर्की ओवरब्रिज के नीचे से फरार हो गए।
लूट से पहले की रेकी
सूत्रों के अनुसार, लूट को अंजाम देने से पहले अपराधियों ने दुकान की रेकी की थी। करीब 2:38 बजे, जब अपराधी पास के एक दुकान पर सिगरेट पी रहे थे, तब उन्होंने दुकान की पूरी स्थिति का निरीक्षण किया। 10 मिनट बाद, यानी 2:48 बजे, छह अपराधी हथियारों के साथ दुकान में पहुंचे और लूट की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस का त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलने के बाद, प्रभारी प्रमोद कुमार और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने दुकानदार से घटना के बारे में पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को पहचानने की कोशिश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले में आवेदन मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
सांड का अजब-गजब कारनामा, धूम मचाले की तरह भगाने लगा स्कूटी, Video देख हंसते हंसते हो जाएंगे लोटपोट