India News (इंडिया न्यूज), Noida News: उत्तरप्रदेश के नोएडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल पूरा मामला ये है कि, नोएडा में सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केप टाउन सोसायटी में बिल्डिंग के 12वीं मंजिल से एक युवक आत्महत्या करने के लिए छलांग लगाने की कोशिश करता है। इसी दौरान फरिश्ता बनकर आये दो लोगों ने उसकी जान बचा ली। जानकारी के अनुसार एक युवक ऊंची मंजिल से लटकरकर आत्महत्या कर रहा है। इस दौरान आसपास के लोगों ने उसे बचा लिया।

वीडियो हो रहा वायरल

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक एक मंजिल की बालकनी से लटका हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद ये स्पष्ट होता है कि वो आत्महत्या करना तो चाहता है लेकिन उसे कूदने में डर लग रहा है। इस बीच नीचे से लोग आसपास के फ्लैट की बालकनी से युवक को झांककर देख भी रहे हैं। लेकिन इस बीच नीचे से दो शख्स तेजी से दौड़ता हुआ आता है वो उस युवक को खींचकर ऊपर कर लेता है। 

बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- बैसाखी पर खड़ी है कांग्रेस

लोगों के चिल्लाने पर युवक की बची जान

बताया जा रहा है कि उक्त युवक को ऊंची मंजिल से कूदते हुए देखकर लोगों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। इसी दौरान वहीं आनन-फानन में मौके पर पहुंचे 2 लोग फरिश्ते की तरह आए और दोनों ने उस युवक को आत्महत्या करने से बचा लिया और उसे उतारकर नीचे के तल पर ले आए। दो लोगों ने खींचकर उसकी जान बचाई। इस दौरान कई लोगों ने वीडियो भी बनाया। इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हम आपको बताते चले कि अब इस मामले में पुलिस भी जांच कर सकती है।

घर की इस दीवार पर जो लगा दी घड़ी तो तबाह हो जाएगी जिंदगी, जानें क्या है टांगने की सही दिशा?