India News (इंडिया न्यूज), Youtuber Armaan Malik: मशहूर यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक अपनी दो शादियों के कारण अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। उनकी पत्नियां पायल और कृतिका मलिक दोनों बहनों की तरह एक साथ रहती हैं मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार अब अरमान की दोनों पत्नियां अलग-अलग जिम्मेदारियां निभाने की तैयारी में हैं। अरमान ने अपने हालिया वीडियो में इस बात का खुलासा किया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल भी किया जा रहा है।

पायल बच्चों की करेंगी देखभाल- अरमान

वीडियो में अरमान ने बताया कि कृतिका अब क्लिनिक और ऑफिस संभालेंगी, जबकि पायल बच्चों की देखभाल करेंगी। अरमान ने पायल से पूछा कि क्या वह इस नई जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं, तो उन्होंने कहा, “जैसा कृतिका चाहे, मैं उसी में खुश हूं। मैं हर जगह खुश हूं, चाहे ऑफिस हो या बच्चे।”

Urvashi Rautela की मां अस्पताल में भर्ती, बिलख-बिलख कर रोने लगी एक्ट्रेस! फोटो शेयर करते ही हुई ट्रोल

कृतिका ऑफिस जाएंगी- अरमान

पायल के इस जवाब पर अरमान ने कहा कि अब से कृतिका सुबह ऑफिस आ जाया करेंगी और पायल घर और बच्चों का ध्यान रखेंगी। इस दौरान पायल ने मजाकिया अंदाज में कहा, “क्या ऑफिस में मेरी यह आखिरी चाय है?” इस पर कृतिका ने जवाब दिया, “अपनी आखिरी चाय पियो और फिर जाकर घर संभालो।”

यूजर्स ने किया ट्रोल

इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स कृतिका मलिक को ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि कृतिका ने अरमान से शादी कर पायल को बिजनेस से अलग कर दिया है। वहीं, कुछ यूजर्स ने दोनों पत्नियों के बीच तालमेल की तारीफ भी की है। सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

‘चाकू से नहीं बल्कि…’ सैफ अली खान मामले में बड़ा ट्विस्ट, फोरेंसिक एक्सपर्ट का दावा सुन पुलिस ने पकड़ा माथा