India News (इंडिया न्यूज), Places Where Photography Prohibited: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि देश की सुरक्षा एजेंसियां लगातार इस बात की जांच कर रही हैं कि हमारी सूचनाएं दुश्मन तक कैसे पहुंचीं? यही वजह है कि व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा इस समय पुलिस की हिरासत में हैं और खुफिया एजेंसियों के निशाने पर हैं। एजेंसियों का दावा है कि ज्योति ने अपने वीडियो में कुछ खास और संवेदनशील इलाकों को दिखाया था, जिसका बाद में जासूसी के लिए इस्तेमाल किया गया। इसीलिए आइए जानते हैं कि भारत में कहां-कहां फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी बैन है।
कई लोगों की आदत बन गई है कि कहीं जाने या कुछ भी करने से पहले वे फोटो जरूर खींचते हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं। कई बार ये फोटो उनके लिए खतरनाक सौदा साबित हो जाती हैं।
आतंकियों के लिए फायदेमंद हो सकती है आपकी आदत
दरअसल, जो लोग बिना सोचे-समझे यात्रा करते समय फोटो खींचते हैं और वीडियो शेयर करते हैं, जो दुश्मन देश या आतंकियों के लिए फायदेमंद हो सकता है। उन्हें हमारे देश की जानकारी मिल जाती है। जब कोई ऐसा काम किया जाता है जो देश की सुरक्षा या जान-माल के लिए हानिकारक हो, तो उसे राष्ट्रीय सुरक्षा में सेंध या सुरक्षा भंग कहा जाता है।
सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील हैं ये जगहें
भारत में कुछ ऐसी जगहें हैं जिन्हें सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है। सेना के कैंप या ऑपरेशन से जुड़ी जगहें संवेदनशील होती हैं. वहां तस्वीरें लेना प्रतिबंधित है। इनमें एयरपोर्ट रनवे, नौसेना के जहाज, सेना की ट्रेनिंग गतिविधियां, परमाणु संयंत्र या अनुसंधान केंद्र की जानकारी शामिल है।
यहां भी फोटो लेना प्रतिबंधित
इसके अलावा भारत के कई मंदिरों, राष्ट्रीय भवनों या स्मारकों में तस्वीरें लेना प्रतिबंधित है। अगर आप इस नियम का उल्लंघन करते हैं तो आपको इसके लिए जेल भी जाना पड़ सकता है।
देश के संविधान में सुरक्षा बलों को यह अधिकार दिया गया है कि वे किसी भी क्षेत्र को फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी से प्रतिबंधित घोषित कर सकते हैं. अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।