इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Yuzvendra Chahal): IND vs SL में भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में 91 रनों से हराते हुए सीरीज अपने नाम कर लिया है. भारत की इस जीत के बाद भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की.

चहल ने कहा, ‘मैंने विकेट के मुताबिक गेंदबाजी करने की कोशिश की. मैंने उस लेंथ पर गेंदबाजी करने की कोशिश की और बल्‍लेबाज उस पर शॉट जमा सके तो उसके लिए अच्‍छा है. सूर्या जो नेट्स पर करते हैं, वैसा ही प्रदर्शन मैच में करते हैं. हमारी कोशिश नेट्स पर उनके खिलाफ सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजों को उतारने की होती है. मैं खुश हूं कि सूर्या के साथ उन्‍हीं की टीम में हूं.’

साथ ही चहल ने अक्षर पटेल के बारे में कहा की, ‘अक्षर पटेल हमेशा से ही अच्‍छे रहे हैं. वो परफेक्‍ट पैकेज हैं. उनके खिलाफ गेंदबाजी करना मुश्किल है. वो क्‍लीन शॉट्स खेलते हैं. हमने टीम बैठक में सकारात्‍मक बिंदुओं पर बातचीत की थी और उस पर ध्‍यान दिया था.’ वहीं अक्षर ने अपने बारे में कहा, ‘खुशी हुई जब टीम को मेरी बल्‍लेबाजी से फायदा मिला. मैंने इस सीरीज के लिए कुछ भी अलग नहीं किया. कप्‍तान हार्दिक पांड्या को मेरी सफलता का श्रेय जाता है, जिन्‍होंने डगआउट में मेरा काफी विश्‍वास बढ़ाया. उन्‍होंने मुझे खुलकर खेलने के लिए कहा और साथ ही कहा कि वो मेरा ध्‍यान रखेंगे. हमने टीम बैठक के दौरान काफी योजना बनाई, लेकिन कुछ चीजें गलत भी हुईं. मैंने बस अपनी योजना पर ध्‍यान दिया.’

Also Read: एमसीए ने गाबा टेस्ट जीतने वाले अंजिक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर और पूर्व कोच रवि शास्त्री को दिया सम्मान