India News (इंडिया न्यूज़), Zeenat On Israel-Hamas war, दिल्ली: 70 के दशक की बेहतरीन अदाकारा जीनत अमान अपनी अदाओं की वजह से लोगों के दिलों पर राज किया करती थी। वहीं कुछ समय पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर डेब्यू किया है। जिसमें वह अपनी शानदार तस्वीर डाल फैंस के साथ कनेक्ट रहती हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस कई सारी बातें और सिलसिला को लोगों के साथ शेयर भी करती है। वही हाल ही में एक्ट्रेस ने हमास के हमले के बीच इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रही वॉर को लेकर रिएक्ट किया है।
जीनत अमान ने जंग के बीच किया रिएक्ट
जीनत अमान उन अभिनेत्रियों में से एक है, जिन्होंने धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, देवानंद और राज कपूर की प्रशंसा करते हुए फिल्म निर्माता के बारे में खुलकर बात की है। जीनत अमान सोशल मीडिया पर पूरी ईमानदारी के साथ अपने बयान रखती हैं। वैसे तो उन्हें हमेशा अपने समय से आगे की महिला माना जाता था और वही असर आज भी दिखता है। बता दे की एक्ट्रेस ने हाल में ही एक पोस्ट शेयर किया जहां उन्होंने इसराइल और फिलिस्तीन के बीच की लड़ाई पर रिएक्ट किया है।
Zeenat Aman Instagram Post
एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘एक पब्लिक फिगर होने के नाते मैंने हमेशा से पॉलिटिक्स और रिलीजन के बारे में बात करने से परहेज किया है। मैं इस बात से इत्तेफाक रखती हूं कि ऐसी बातों पर ओपिनियन देने से लोगों के इमोशन्स को ठेस पहुंच सकती है। इसी के साथ मैं इन मामलों पर राय देने से इसलिए भी घबराती हूं क्योंकि इसपर मेरी इतनी कमांड नहीं है’
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “पिछले कुछ दिनों में फिलिस्तीन और इजराइल से सामने आ रहे दर्दनाक तस्वीरों ने मुझे यह नोट लिखने के लिए मजबूर किया है। मैं ऐसे समय में चुप नहीं रह सकती। मैं उस इंटरनेशनल कॉम्युनिटी के सपोर्ट में हूं जो इस मौके पर जंग को रोकने के पक्ष में नजर आ रहे हैं और पीड़ित लोगों को मदद पहुंचाने की मंशा रखते हैं। इस जंग में जिस तरह से मासूम बच्चों की जान जा रही है वो बहुत निंदनीय है”
ये भी पढ़े:
- Sara- Shubman: शुभमन के इस कारनामे पर खुशी से झूम उठी सारा, तस्वीर हुई वायरल
- Gaganyaan Mission: अंतरिक्ष की पहली उड़ान भरने को तैयार ‘गगनयान’, काउंटडाउन शुरु, लॉन्चिंग आज
- Bank Holiday in October: क्या आपके पास भी है बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम, जल्द निपटा लें इन दिनों रहेगा हॉलिडे