India News UP (इंडिया न्यूज़),Sultanpur Encounter: सुल्तानपुर में डकैती के बाद यूपी पुलिस एक्शन में नजर आई और आरोपी मंगेश यादव का एनकाउंटर कर दिया। बाकि के दो आरोपियों के पैर में गोली लगी और उनको गिरफ्तार कर लिया गया। इस एनकाउंटर के बाद से उत्तर प्रदेश की राजनीति में गर्माहट बढ़ गई। इस मुद्दे पर प्रदेश समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा तो जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोक दल पार्टी ने भी इसमें एंट्री ले लिया।

योगी सरकार पर लगाया जाति का आरोप

जहां अखिलेश यादव लगातार मंगेश यादव पर जाति के आधार पर मिलने का आरोप लगाते रहे हैं, वहीं आज उन्होंने कहा कि एनकाउंटर में मारे गए व्यक्ति की जिंदगी कोर्ट जाकर बहाल की जा सकती है । रालोद प्रमुख रोहित अग्रवाल ने सपा अध्यक्ष की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कहावत है कि कौआ सिर के बल ले गया! अरे पहले तो देख लो कि कान लिया था या नहीं, पहले साबित करो कि मुलाकात झूठी थी, फिर बात करना कि जान वापस आएगी या नहीं।


राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के नेता ने ट्वीट कर लिखा: “एक कहावत है कौवा कान ले गया! अरे पहले चेक तो कर लो कान ले गया कि नहीं, पहले यह तो सिद्ध करो कि एनकाउंटर फर्जी था तब बात करना जान वापस आएगी कि नहीं।”

सीएम योगी ने की थी आलोचना

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सपा अध्यक्ष के बयान की आलोचना की थी। प्रसारण के दौरान उन्होंने कहा, ”जो जितना बड़ा बेवकूफ होगा, सपा सरकार में उसकी हैसियत उतनी ही ऊंची होगी ।” यदि कोई डाकू मुठभेड़ में मर जाता है तो सपा को बुरा लगता है। उन्हें क्या पता था कि समाज को शर्मसार होना पड़ेगा, ये डाकू और माफिया एक-एक करके यमलोक चले जायेंगे और समाज के साथ किये गये अन्याय को सुधारा जायेगा।

Fatehpur Road Accident: फतेहपुर में शव को रौंदते हुए गुजरा वाहन, दर्दनाक हादसे में महिला की मौत